देहरादून: स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत इसी साल जनवरी महीने से शहर के घंटाघर से लेकर राजपुर रोड के सिल्वर सिटी शॉपिंग कॉम्लेक्स तक स्मार्ट पार्किंग कि शुरुआत की गई थी. इससे होने वाली कमाई से एमडीडीए और ब्रीडकुल (ब्रिज रोपवे,टनल इंफ्रास्ट्रक्चर कारपोरेशन उत्तराखंड लि0) को लाखों के राजस्व का लाभ हो रहा है. वहीं जनता के साथ पर्यटकों को भी पार्किंग की समस्या से निजात मिल रही है.
जनवरी माह से लेकर अबतक स्मार्ट पार्किंग को शुरू हुए 9 महीने हो चुके हैं. इस दौरान स्मार्ट पार्किंग में पार्क हुए 1 लाख 80 हजार वाहनों से अबतक कुल 40 लाख रुपए का राजस्व प्राप्त हो चुका है. ऐसे में अनुबंध के तहत स्मार्ट पार्किंग से जमा हुए कुल राजस्व में से 70 फीसदी हिस्सेदारी ब्रीडकुल की है. वहीं 30 फीसदी हिस्सेदारी एमडीडीए और नगर निगम की.
पढ़ें- उत्तराखंड को मिलेगा GST संशोधन का लाभ, मुख्यमंत्री ने गिनाए फायदे
स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सीईओ डॉ. आशीष श्रीवास्तव का कहना है कि स्मार्ट पार्किंग कि सभी व्यवस्थाओं को अधिक दुरुस्त करने के प्रयास किए जा रहे हैं. इसके अलावा जल्द ही शहर के सभी फ्लाईओवर्स के नीचे भी स्मार्ट पार्किंग तैयार की जाएगी. जिसमें लगभग 500 वाहनों के खड़े होने की व्यवस्था होगी.
बता दें कि स्मार्ट पार्किंग में वाहन खड़े करने के लिए दोपहिया वाहनों के लिए प्रति घंटे के हिसाब से 20 रुपये शुल्क निर्धारित है. जबकि, चौपहिया वाहनों के लिए 30 रुपए शुल्क निर्धारित किया गया है. वहीं दून स्मार्ट पार्किंग ऐप की मदद से लोग पार्किंग स्थल पर पहुंचने से पहले ही पार्किंग स्पेस की जानकारी ले सकते हैं.