देहरादूनः बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत और प्रदेश महामंत्री संगठन अजय कुमार ने प्रदेश कार्यालय के प्रथम तल पर नए कक्षों का उद्घाटन किया. उद्घाटन से पहले प्रथम तल पर पूजा और हवन किया गया. वहीं, अब इससे पार्टी की गतिविधियों के लिए कक्ष की कमी दूर होगी.
बता दें कि बीजेपी प्रदेश कार्यालय में विभिन्न विभागों के लिए स्थान की कमी को देखते हुए प्रथम तल पर नए कक्षों का निर्माण किया गया है. जिनका उद्घाटन आज कर दिया गया है. इस मौके पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कहा कि इस समय पार्टी का लगातार विस्तार हो रहा है और कार्य भी बढ़ रहा है. ऐसे में वर्तमान प्रदेश कार्यालय में उपलब्ध कक्ष अपर्याप्त थे. इस कमी को पूरा करने के लिए प्रथम तल पर नए कक्ष बनाए गए हैं.
ये भी पढ़ेंः जेपी नड्डा ने बीजेपी के नए प्रदेश कार्यालय का किया वर्चुअल शिलान्यास
उन्होंने कहा कि अभी नए प्रदेश कार्यालय का निर्माण होने में कुछ समय लगेगा. बीच के अंतराल में पार्टी की गतिविधियां किसी प्रकार से बाधित ना हो, इसलिए इन कक्षों को बनाया गया है. इससे पहले कार्यालय में जिन स्थानों पर इनसे जुड़े कार्य चल रहे थे. उनका उपयोग अन्य कार्यों के लिए किया जाएगा. नया प्रदेश कार्यालय बन जाने के बाद भी इस कार्यालय की उपयोगिता बनी रहेगी.