ETV Bharat / state

मसूरी: SBI में कार्यरत कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, बैंक बंद - बैंककर्मी कोरोना संक्रमित

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के मसूरी ब्रांच में एक कर्मचारी के कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद बैंक को बंद कर दिया गया है.

Bank employee corona positive
बैंककर्मी कोरोना पॉजिटिव
author img

By

Published : Jun 7, 2021, 2:19 PM IST

मसूरी: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank Of India) में कार्यरत एक कर्मचारी के कोरोना संक्रमित (corona positive) पाए जाने के बाद बैंक को बंद कर दिया गया है. वहीं प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा संक्रमित कर्मचारी के संपर्क में आए लोगों से टेस्ट कराने का आग्रह किया गया है. इसी के साथ मसूरी में एक बार फिर कोरोना संक्रमण ने दस्तक देना शुरू कर दिया है.

ये भी पढ़ें: कोरोना रोकथाम के लिए गांवों तक रेलवे पहुंचा रही मेडिकल किट

वहीं, दूसरी ओर मसूरी के बूचड़खाने (Slaughter House) में एक ही परिवार के 3 लोगों को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. बताया जा रहा है कि कोरोना संक्रमित में से एक की शादी आज थी. उसकी बारात सहारनपुर के पास गांव में जानी थी. लेकिन कोरोना संक्रमित होने के बाद प्रशासन ने दी गई अनुमति को रद्द कर दिया और इसके बाद उसकी शादी को रोक दिया गया. बताया जा रहा है कि दूल्हा, दूल्हे का भाई और बहनोई की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जिसके बाद घर में मायूसी छा गई. वहीं प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा संक्रमित मरीजों के संपर्क में आये सभी लोगों को टेस्ट कराने के निर्देश दिये गये हैं. वहीं, क्षेत्र में भी विशेष निगरानी रखी जा रही है. प्रशासन ने कहा कि अगर कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन किसी भी हाल में किया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: कोरोना अपडेट : 24 घंटे में 1.06 लाख नए मामले, 2,427 मौतें

बता दें कि कोरोना कर्फ्यू में दी गई ढील के बाद मसूरी में पर्यटकों की आमद बढ़ रही है. जिसे लेकर स्थानीय लोगों में खुशी है. दूसरी ओर लोगों में कोरोना को लेकर चिंता साफ देखी जा सकती है. लोगों की मांग है कि मसूरी में बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों को नो कोविड सर्टिफिकेट (No Covid Certificate) के साथ ही आने की अनुमति दी जाए. वहीं, प्रशासन द्वारा इसकी जांच को लेकर ठोस कदम उठाए जा रहे हैं.

मसूरी: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank Of India) में कार्यरत एक कर्मचारी के कोरोना संक्रमित (corona positive) पाए जाने के बाद बैंक को बंद कर दिया गया है. वहीं प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा संक्रमित कर्मचारी के संपर्क में आए लोगों से टेस्ट कराने का आग्रह किया गया है. इसी के साथ मसूरी में एक बार फिर कोरोना संक्रमण ने दस्तक देना शुरू कर दिया है.

ये भी पढ़ें: कोरोना रोकथाम के लिए गांवों तक रेलवे पहुंचा रही मेडिकल किट

वहीं, दूसरी ओर मसूरी के बूचड़खाने (Slaughter House) में एक ही परिवार के 3 लोगों को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. बताया जा रहा है कि कोरोना संक्रमित में से एक की शादी आज थी. उसकी बारात सहारनपुर के पास गांव में जानी थी. लेकिन कोरोना संक्रमित होने के बाद प्रशासन ने दी गई अनुमति को रद्द कर दिया और इसके बाद उसकी शादी को रोक दिया गया. बताया जा रहा है कि दूल्हा, दूल्हे का भाई और बहनोई की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जिसके बाद घर में मायूसी छा गई. वहीं प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा संक्रमित मरीजों के संपर्क में आये सभी लोगों को टेस्ट कराने के निर्देश दिये गये हैं. वहीं, क्षेत्र में भी विशेष निगरानी रखी जा रही है. प्रशासन ने कहा कि अगर कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन किसी भी हाल में किया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: कोरोना अपडेट : 24 घंटे में 1.06 लाख नए मामले, 2,427 मौतें

बता दें कि कोरोना कर्फ्यू में दी गई ढील के बाद मसूरी में पर्यटकों की आमद बढ़ रही है. जिसे लेकर स्थानीय लोगों में खुशी है. दूसरी ओर लोगों में कोरोना को लेकर चिंता साफ देखी जा सकती है. लोगों की मांग है कि मसूरी में बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों को नो कोविड सर्टिफिकेट (No Covid Certificate) के साथ ही आने की अनुमति दी जाए. वहीं, प्रशासन द्वारा इसकी जांच को लेकर ठोस कदम उठाए जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.