ETV Bharat / state

बागेश्वर: जिला अस्पताल को बनाया गया कोविड-19 हॉस्पिटल - जिला अस्पातल बागेश्वर न्यूज

प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 500 के पार पहुंच गई है. पहाड़ में लगातार कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. इसी को देखते हुए सरकार ने बागेश्वर जिला अस्पताल को कोविड-19 हॉस्पिटल में तब्दील किया है.

देहरादून
देहरादून
author img

By

Published : May 29, 2020, 9:28 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड में जिस तेजी के साथ कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है उसने सरकार की चिंता बढ़ा दी है. कोरोना की रोकथाम और मरीजों के बेहतर इलाज के लिए राज्य सरकार ने गुरुवार को कुछ निर्णय लिए हैं, जिसमें से एक है कि बागेश्वर के जिला चिकित्सालय को कोविड हेल्थ केयर अस्पताल के रूप में कन्वर्ट करना. यह निर्णय सरकार ने बागेश्वर में आ रहे कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़ों को देखने के बाद लिया है.

उत्तराखंड के स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी ने स्वास्थ्य महानिदेशक अमिता उप्रेती से वार्ता के बाद ये निर्णय लिया है. बागेश्वर में कोविड-19 मरीजों के उपचार के लिए जिला चिकित्सालय को डेडिकेटेड अस्पताल के तौर पर जाना जाएगा. स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि अब बागेश्वर जिले में मिले कोरोना संक्रमित मरीजों को उपचार के लिए कहीं और नहीं जाना पड़ेगा. उन्हें बागेश्वर जिला अस्पताल में ही इलाज मिल सकेगा.

पढ़ेें- उत्तराखंड: बाजार खुलने के समय में फिर हुआ बदलाव, अब ये होगी टाइमिंग

बता दें कि अभीतक बागेश्वर में मिलने वाले कोविड-19 के मरीजों को सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी भेजा जाता था. हाल ही में बागेश्वर जिले में कोरोना के आठ मरीज सामने आ चुके हैं. साथ ही अभी प्रवासियों के आने का सिलसिला भी जारी है. ऐसे में अभी और मामले बढ़ने की आशंका है, जिसको देखते हुए ये फैसला लिया गया है.

स्वास्थ्य सचिव नेगी के मुताबिक राज्य सरकार ने कोविड- 19 संक्रमण की जनपद स्तरीय स्क्रीनिंग के लिए एक और प्रभावी व्यवस्था लागू की है. इसके तहत राजकीय मेला चिकित्सालय हरिद्वार, संयुक्त चिकित्सालय रुड़की, जिला चिकित्सालय रुद्रपुर और जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी के अलावा जिला चिकित्सालय पिथौरागढ़ में अब ट्रू नेट मशीन के माध्यम से कोरोना संक्रमित मरीजों की जांच हो सकेगी.

पढ़ें- कोरोना ट्रैकर: प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 500

एनएचएम के निदेशक युगल किशोर पंत ने बताया कि जनपद स्तरीय कोविड-19 स्क्रीनिंग के लिए पांच मशीनें और अन्य आवश्यक सामग्री राज्य औषधि भंडार में प्राप्त हो गई हैं, जिन्हें संबंधित अस्पतालों को भेजा जा रहा है. चिन्हित जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को मशीनें रिसीव करके स्क्रीनिंग के निर्देश दिए गए हैं.

देहरादून: उत्तराखंड में जिस तेजी के साथ कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है उसने सरकार की चिंता बढ़ा दी है. कोरोना की रोकथाम और मरीजों के बेहतर इलाज के लिए राज्य सरकार ने गुरुवार को कुछ निर्णय लिए हैं, जिसमें से एक है कि बागेश्वर के जिला चिकित्सालय को कोविड हेल्थ केयर अस्पताल के रूप में कन्वर्ट करना. यह निर्णय सरकार ने बागेश्वर में आ रहे कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़ों को देखने के बाद लिया है.

उत्तराखंड के स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी ने स्वास्थ्य महानिदेशक अमिता उप्रेती से वार्ता के बाद ये निर्णय लिया है. बागेश्वर में कोविड-19 मरीजों के उपचार के लिए जिला चिकित्सालय को डेडिकेटेड अस्पताल के तौर पर जाना जाएगा. स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि अब बागेश्वर जिले में मिले कोरोना संक्रमित मरीजों को उपचार के लिए कहीं और नहीं जाना पड़ेगा. उन्हें बागेश्वर जिला अस्पताल में ही इलाज मिल सकेगा.

पढ़ेें- उत्तराखंड: बाजार खुलने के समय में फिर हुआ बदलाव, अब ये होगी टाइमिंग

बता दें कि अभीतक बागेश्वर में मिलने वाले कोविड-19 के मरीजों को सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी भेजा जाता था. हाल ही में बागेश्वर जिले में कोरोना के आठ मरीज सामने आ चुके हैं. साथ ही अभी प्रवासियों के आने का सिलसिला भी जारी है. ऐसे में अभी और मामले बढ़ने की आशंका है, जिसको देखते हुए ये फैसला लिया गया है.

स्वास्थ्य सचिव नेगी के मुताबिक राज्य सरकार ने कोविड- 19 संक्रमण की जनपद स्तरीय स्क्रीनिंग के लिए एक और प्रभावी व्यवस्था लागू की है. इसके तहत राजकीय मेला चिकित्सालय हरिद्वार, संयुक्त चिकित्सालय रुड़की, जिला चिकित्सालय रुद्रपुर और जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी के अलावा जिला चिकित्सालय पिथौरागढ़ में अब ट्रू नेट मशीन के माध्यम से कोरोना संक्रमित मरीजों की जांच हो सकेगी.

पढ़ें- कोरोना ट्रैकर: प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 500

एनएचएम के निदेशक युगल किशोर पंत ने बताया कि जनपद स्तरीय कोविड-19 स्क्रीनिंग के लिए पांच मशीनें और अन्य आवश्यक सामग्री राज्य औषधि भंडार में प्राप्त हो गई हैं, जिन्हें संबंधित अस्पतालों को भेजा जा रहा है. चिन्हित जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को मशीनें रिसीव करके स्क्रीनिंग के निर्देश दिए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.