चमोली: जिले में बारिश का कहर जमकर बरप रहा है. बारिश इतनी तेज है कि जगह-जगह भूस्खलन हो रहा है. भूस्खलन से रास्ते और राजमार्ग बंद हो रहे हैं.
आज भी चमोली जिले में दो स्थानों पर बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बंद है. गुलाबकोटी और कौदिया में बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बंद है.
पढ़ें- भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, जिले में कई संपर्क मार्ग बाधित
चमोली जिले में कई दिनों से बारिश जारी है. रात से बारिश तेज होने से मुसीबत और बढ़ गई है. जिले की नदियां भी उफान पर हैं. अलकनंदा और उसकी सहायक नदियों में जलस्तर काफी बढ़ा हुआ है. मौसम विभाग ने भी बारिश का अलर्ट जारी किया था. ये अलर्ट सही साबित हुआ है.