देहरादूनः सहायक वन कर्मचारी संघ उत्तराखंड के द्विवार्षिक अधिवेशन के बाद अब चुनाव प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. अधिवेशन के पहले दिन सहायक वन कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने वन मंत्री सुबोध उनियाल को अपना 9 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा. खास बात ये रही कि इसमें से ज्यादातर मांगों को वन मंत्री ने अधिवेशन में ही जल्द पूरा करने की घोषणा की.
सहायक वन कर्मचारी संघ उत्तराखंड (Assistant Forest Employees Union Uttarakhand) के द्विवार्षिक अधिवेशन के दौरान आज वन दरोगाओं की विभिन्न मांगों को लेकर वन मंत्री सुबोध उनियाल ने सकारात्मक रुख दिखाते हुए ज्यादातर मांगों को जल्द पूरा किए जाने की घोषणा की है. बता दें कि वन दरोगाओं ने सीधी भर्ती (Forest Guard Recruitment in Uttarakhand) में शैक्षणिक योग्यता को इंटरमीडिएट से बढ़ाकर ग्रेजुएशन करने की मांग की है. इसके अलावा तमाम पर्यटक स्थलों पर वन कर्मियों को निशुल्क एंट्री देने, जीवन में एक बार घर निर्माण के लिए 2 घन मीटर लकड़ी वन विकास निगम से दिए जाने, पुलिस की तरह आवासीय कॉलोनी बनाए जाने की भी मांग की गई है.
उत्तराखंड के वन मंत्री सुबोध उनियाल (Uttarakhand Forest Minister Subodh Uniyal) ने इन सभी मांगों को जल्द ही पूरा किए जाने का आश्वासन भी दे दिया है. सहायक वन कर्मचारी संघ के द्विवार्षिक अधिवेशन के पहले दिन चुनाव प्रक्रिया को शुरू किया गया. इस दौरान अध्यक्ष पद के लिए चुनाव मैदान में मौजूद स्वरूप चंद रमोला ने कहा कि राज्य सरकार से विभिन्न मांगों को किया गया था. जिसमें वन मंत्री ने कई मांगों पर सहमति जता दी है. उम्मीद है कि जल्द ही इस पर आदेश कर दिए जाएंगे.
ये भी पढ़ेंः जलीय जीवों ने कराया नमामि गंगे प्रोजेक्ट की सफलता का एहसास, PM की समीक्षा से पहले बड़ी खुशखबरी