ऋषिकेशः विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने ऋषिकेश-हरिद्वार एनएच-58 पर कोयल घाटी के पास हो रहे सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्हें निर्माण कार्य में काफी खामियां मिली. जिस पर उन्होंने राजमार्ग विभाग के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई. साथ ही सड़क निर्माण कार्य को गुणवत्ता के साथ करने के निर्देश दिए. वहीं, बरसात के मद्देनजर निर्माण कार्य को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं.
बता दें कि, ऋषिकेश के कोयल घाटी चौक से पुरानी चुंगी तक नमामि गंगे परियोजना के तहत सीवर लाइन बिछाई गई थी. जिसके कारण राष्ट्रीय राजमार्ग क्षतिग्रस्त हो गया था. जिसका मरम्मत कार्य किया जा रहा है, लेकिन राजमार्ग पर गड्ढे बन जाने और जलभराव होने से वाहन चालकों के साथ ही क्षेत्रवासियों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जबकि, सड़क क्षतिग्रस्त होने से दुर्घटना की आशंका भी बनी रहती है.
ये भी पढ़ेंः बाबा रामदेव का दावा बना ली कोरोना की 'रामबाण' दवा, प्रेस कॉन्फ्रेंस में की घोषणा
बता दें कि बीते दिनों विधानसभा अध्यक्ष ने पेयजल निगम के अधिकारियों की बैठक ली थी. उस समय उन्होंने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए सीवर लाइन बिछाने का कार्य पूरा करने के निर्देश दिए थे. साथ ही कहा था कि सीवर लाइन समय पर न बिछने से सड़क मरम्मत का कार्य भी बाधित हो रहा है. जिसके बाद उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों से भी बैठक कर सीवर लाइन बिछने के तत्काल बाद सड़क मरम्मत कार्य शुरू करने के निर्देश दिए थे.
इसी कड़ी में मंगलवार को विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों के साथ सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. इस दौरान कोयल घाटी से पुरानी चुंगी तक सीवर लाइन बिछने से सड़क क्षतिग्रस्त स्थिति में मिला. जिस पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को फटकार भी लगाई. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सड़क निर्माण कार्य में गुणवत्ता और मानकों में कोई भी समझौता ना हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए.
ये भी पढ़ेंः AIIMS ऋषिकेश में पोर्टेबल वेंटिलेटर प्राण-वायु का सफल परीक्षण, मरीजों को मिलेगा फायदा
वहीं, उन्होंने कहा कि सड़क की गुणवत्ता में किसी प्रकार की कमी और शिकायत मिलने पर संबंधित अधिकारी जिम्मेदार होगा. क्षेत्र में क्षतिग्रस्त राजमार्ग का कार्य अब गति पकडने लगा है. सड़क का निर्माण कार्य शुरू होने से इस मार्ग से गुजरने वाले लोगों का सफर आसान होगा. साथ ही उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत लॉकडाउन के कारण सभी विकास कार्य भी बाधित हुए हैं, लेकिन अब लॉकडाउन खुलने पर सभी निर्माणाधीन कार्यों में गति लाया जा रहा है.