ऋषिकेश: बैराज स्थित कैंप कार्यालय में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने अध्यक्ष विवेकाधीन कोष से 90 जरूरतमंद लोगों को आर्थिक सहायता के चेक वितरित किए. इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों की सहायता और सहयोग करने में समाज के हर वर्ग ने अपना सामाजिक दायित्व निभाया है.
इस कार्यक्रम के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने विशेषकर बुजुर्ग जरूरतमंद लोगों को सहायता राशि वितरित की. साथ ही बुजुर्गों का आशीर्वाद भी प्राप्त किया. इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि अध्यक्ष विवेकाधीन कोष से प्रदेश के हर जरूरतमंद को आर्थिक सहायता देने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं.
पढ़ें: टपकेश्वर महादेव मंदिर के अब श्रद्धालु कर सकेंगे दर्शन, गाइडलाइन का करना होगा पालन
वहीं, विधान सभा अध्यक्ष ने सभी से कोरोना वायरस से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और आवश्यक रूप से मास्क पहनने की बात कही. इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याओं को भी सुना. विधानसभा अध्यक्ष द्वारा उत्तराखंड के सभी विधानसभाओं में जरूरतमंद लोगों में बुजुर्गों और छात्र-छात्राओं को राहत चेक भी वितरित किए जा रहे हैं.