ETV Bharat / state

कैबिनेट में इन प्रस्तावों पर लगी मुहर, आगामी 23 से 25 सितंबर को होगा विधानसभा सत्र

उत्तराखंड कैबिनेट बैठक में 13 प्रस्तावों पर मंत्रिमंडल ने अपनी मुहर लगा दी है. वहीं, आगामी 23 से 25 सितंबर को विधानसभा सत्र आयोजित होगा.

author img

By

Published : Aug 13, 2020, 3:35 PM IST

Updated : Aug 13, 2020, 3:52 PM IST

madan kaushik
कैबिनेट बैठक

देहरादूनः आगामी 23 से 25 सितंबर तक विधानसभा सत्र कराए जाने पर मंत्रिमंडल ने मुहर लगा दी है. हालांकि, यह सत्र देहरादून स्थित विधानसभा में आहूत की जाएगी. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में हुई प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में कई अहम बिंदुओं पर चर्चा के साथ ही फैसलों पर मुहर लगाई गई. बैठक में कुल 14 प्रस्ताव कैबिनेट के सम्मुख आए, जिसमें से 13 प्रस्तावों पर मंत्रिमंडल ने अपनी स्वीकृति दी है. बाकी एक प्रस्ताव को अगली कैबिनेट के लिए प्रस्तावित किया गया है.

23 से 25 सितंबर को होगा विधानसभा सत्र.

कैबिनेट बैठक के अहम बिंदु-

  • प्रस्तावित जमरानी बांध परियोजना के संबंध में पीआईयू गठन की अनुमति दी गई. इसके लिए कुल 82 पदों की स्वीकृति दी गई, आउटसोर्सिंग से पद भरने की भी अनुमति दी गई.
  • प्रस्तावित सौंग बांध परियोजना के संबंध में पीआईयू गठन की अनुमति दी गई। इसके लिए कुल 61 पदों की स्वीकृति दी गई, आउटसोर्सिंग से पद भरने की भी अनुमति दी गई.
  • उत्तराखंड यौन अपराध एवं अन्य अपराधों से पीड़ित, उत्तरजीवी महिलाओं हेतु प्रतिकर योजना-2020 का प्रख्यापन करने की अनुमति दी गई.
  • उत्तराखंड चिकित्सा शिक्षा विभाग में नर्सिंग शिक्षक सेवा संवर्ग में ट्यूटर, असिस्टेट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, प्रोफेसर, उप प्रधानाचार्य एवं प्रधानाचार्य के पदों पर संविलियन(संशोधन) नियमावली 2020 को लाने की अनुमति दी गई.
  • उत्तर प्रदेश जमींदारी विनाश और भूमि व्यवस्था अधिनियम 1950 संशोधन अधिनियम की धारा 143(ख) को पुनः लाया जाएगा.
  • तहसील त्यूनी-जौनसार भावर, देहरादून वर्ग 4 की भूमि के विनियमितीकरण हेतु उत्तराखंड जौनसार भावर जमींदारी विनाश एवं भूमि व्यवस्था 1956 में संशोधन किया गया.
  • एम्स ऋषिकेश के नजदीक रोगी सहायक केंद्र स्थापित करने हेतु भाऊराव देवरस न्यास, निरालानगर लखनऊ को 1.43 हे. भूमि लीज पर दिये जाने का निर्णय लिया गया.
  • स्व. अनिल कुमार भारद्वाज तत्कालीन कनिष्ठ अभियंता, लघु सिंचाई के चार्ज के दौरान केंद्रीय भंडार बहादराबाद, हरिद्वार में सरकारी संपति को हुई हानि के सापेक्ष वसूली की शेष धनराशि चार लाख आठ हजार दस रुपये बट्टे खाते में डालने का निर्णय.
  • उत्तराखंड चतुर्थ विधानसभा वर्ष 2020 का द्वितीय सत्र 23, 24, 25 सितंबर देहरादून करने का निर्णय.
  • उत्तराखंड उच्च न्यायालय, नैनीताल के सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति से संबंधित देय सेवक भत्ता एवं मिनिस्ट्रियल भत्ता में वृद्धि करने का निर्णय.
  • हेमवती नंदन बहुगुणा चिकित्सालय शिक्षा विश्वविद्यालय, अधिनियम 2014 में संशोधन किया गया. कुलपति की आयु 65 से 70 वर्ष किया गया.
  • चिकित्सा विभाग के नर्सिंग सेवा संवर्ग कार्मिक को शिक्षा चिकित्सा विभाग में 2017 तक कार्य करने वाले कार्मिकों के सविलियन करने की अनुमति.
  • उत्तराखंड राज्य विधानसभा सदस्यों की पेंशन, वेतन एवं उपलब्धियों से संबंधित संशोधन अध्यादेश 2020 लाया जाएगा.

देहरादूनः आगामी 23 से 25 सितंबर तक विधानसभा सत्र कराए जाने पर मंत्रिमंडल ने मुहर लगा दी है. हालांकि, यह सत्र देहरादून स्थित विधानसभा में आहूत की जाएगी. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में हुई प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में कई अहम बिंदुओं पर चर्चा के साथ ही फैसलों पर मुहर लगाई गई. बैठक में कुल 14 प्रस्ताव कैबिनेट के सम्मुख आए, जिसमें से 13 प्रस्तावों पर मंत्रिमंडल ने अपनी स्वीकृति दी है. बाकी एक प्रस्ताव को अगली कैबिनेट के लिए प्रस्तावित किया गया है.

23 से 25 सितंबर को होगा विधानसभा सत्र.

कैबिनेट बैठक के अहम बिंदु-

  • प्रस्तावित जमरानी बांध परियोजना के संबंध में पीआईयू गठन की अनुमति दी गई. इसके लिए कुल 82 पदों की स्वीकृति दी गई, आउटसोर्सिंग से पद भरने की भी अनुमति दी गई.
  • प्रस्तावित सौंग बांध परियोजना के संबंध में पीआईयू गठन की अनुमति दी गई। इसके लिए कुल 61 पदों की स्वीकृति दी गई, आउटसोर्सिंग से पद भरने की भी अनुमति दी गई.
  • उत्तराखंड यौन अपराध एवं अन्य अपराधों से पीड़ित, उत्तरजीवी महिलाओं हेतु प्रतिकर योजना-2020 का प्रख्यापन करने की अनुमति दी गई.
  • उत्तराखंड चिकित्सा शिक्षा विभाग में नर्सिंग शिक्षक सेवा संवर्ग में ट्यूटर, असिस्टेट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, प्रोफेसर, उप प्रधानाचार्य एवं प्रधानाचार्य के पदों पर संविलियन(संशोधन) नियमावली 2020 को लाने की अनुमति दी गई.
  • उत्तर प्रदेश जमींदारी विनाश और भूमि व्यवस्था अधिनियम 1950 संशोधन अधिनियम की धारा 143(ख) को पुनः लाया जाएगा.
  • तहसील त्यूनी-जौनसार भावर, देहरादून वर्ग 4 की भूमि के विनियमितीकरण हेतु उत्तराखंड जौनसार भावर जमींदारी विनाश एवं भूमि व्यवस्था 1956 में संशोधन किया गया.
  • एम्स ऋषिकेश के नजदीक रोगी सहायक केंद्र स्थापित करने हेतु भाऊराव देवरस न्यास, निरालानगर लखनऊ को 1.43 हे. भूमि लीज पर दिये जाने का निर्णय लिया गया.
  • स्व. अनिल कुमार भारद्वाज तत्कालीन कनिष्ठ अभियंता, लघु सिंचाई के चार्ज के दौरान केंद्रीय भंडार बहादराबाद, हरिद्वार में सरकारी संपति को हुई हानि के सापेक्ष वसूली की शेष धनराशि चार लाख आठ हजार दस रुपये बट्टे खाते में डालने का निर्णय.
  • उत्तराखंड चतुर्थ विधानसभा वर्ष 2020 का द्वितीय सत्र 23, 24, 25 सितंबर देहरादून करने का निर्णय.
  • उत्तराखंड उच्च न्यायालय, नैनीताल के सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति से संबंधित देय सेवक भत्ता एवं मिनिस्ट्रियल भत्ता में वृद्धि करने का निर्णय.
  • हेमवती नंदन बहुगुणा चिकित्सालय शिक्षा विश्वविद्यालय, अधिनियम 2014 में संशोधन किया गया. कुलपति की आयु 65 से 70 वर्ष किया गया.
  • चिकित्सा विभाग के नर्सिंग सेवा संवर्ग कार्मिक को शिक्षा चिकित्सा विभाग में 2017 तक कार्य करने वाले कार्मिकों के सविलियन करने की अनुमति.
  • उत्तराखंड राज्य विधानसभा सदस्यों की पेंशन, वेतन एवं उपलब्धियों से संबंधित संशोधन अध्यादेश 2020 लाया जाएगा.
Last Updated : Aug 13, 2020, 3:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.