देहरादून: उत्तराखंड न्यायिक सेवा सिविल जज में जूनियर डिविजन 2019 के लिए उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने भर्तियां निकाली हैं. इच्छुक अभ्यर्थी 21 जून तक इस पोस्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने अधिसूचना जारी कर पीसीएस-जे परीक्षा में 15 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं.
अधिसूचना के मुताबिक 15 पदों में से 6 पद अनारक्षित हैं. इसके अलावा अनुसूचित जाति के लिए 1 और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 7 पद आरक्षित हैं. साथ ही आर्थिक रूप से कमजोर युवाओं के लिए एक पद आरक्षित किया गया है. वहीं महिलाओं के लिए अनारक्षित कोटे में एक पद और ओबीसी में 2 पद आरक्षित हैं.
पढ़ें- निशंक को मिला मानव संसाधन मंत्रालय, बदहाल शिक्षा व्यवस्था में बढ़ी सुधार की उम्मीदें
ऑनलाइन फार्म के लिए सामान्य और ओबीसी के लिए 173.60 रुपये निर्धारित किया गया है. इसके अलावा अनुसूचित जाति-जनजाति के लिए आवेदन शुल्क 83.60 रुपये है. पीसीएस-जे प्री परीक्षा का आयोजन देहरादून, हल्द्वानी और हरिद्वार में विभिन्न केंद्रों पर किया जाएगा.
अभ्यर्थियों को आवेदन करने के लिए आयोग की साइट पर वन टाइम रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. वन टाइम रजिस्ट्रेशन होने के बाद नंबर और पासवर्ड डालकर इस परिक्षा के लिए आवेदन किया जा सकता है.