देहरादून: उत्तराखंड की बेटी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा का आज जन्मदिन है. इस मौके पर अनुष्का शर्मा की दादी ने परनाती को देखने की इच्छा जताई है. अनुष्का शर्मा की दादी उर्मिला शर्मा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि अनुष्का के साथ उनका आशीर्वाद हमेशा है. उन्होंने कहा कि वो चाहती हैं कि वो खूब तरक्की करें और जल्द ही मां बनने की खुशखबरी दें.
अनुष्का शर्मा का जन्म 1 मई 1988 को उत्तरप्रदेश के अयोध्या में हुआ था. उनके पिता कर्नल रि. अजय कुमार आर्मी में ऑफिसर थे. अनुष्का की दादी पहले से ही देहरादून में रह रही हैं. अनुष्का की दादी देहरादून के नेसविला रोड स्थित 'शीला भवन' नामक पुस्तैनी घर में रहती हैं. 84 साल की हो चुकी अनुष्का की दादी उर्मिला शर्मा ने बॉलीवुड अदाकारा की बचपन की तस्वीरों को आज भी संजोकर रखा हुआ है.
अनुष्का शर्मा अपने बचपन के दिनों में अक्सर स्कूल की छुट्टियों में अपने पिता के साथ देहरादून स्थित पुश्तैनी घर में आती थीं. उस दौरान वो चचेरे भाइयों, बहनों के साथ खूब खेला करती थीं. 'शीला निवास' में अनुष्का की दादी उर्मिला शर्मा सहित परिवार के कुछ अन्य सदस्य भी रहते हैं.
अनुष्का की दादी ने बताया कि बचपन में वो काफी कम शैतानियां करती थीं. वो दूसरे बच्चों के साथ खेलने से ज्यादा अपने में ही रहना पसंद करती थीं. उन्होंने बताया कि वो बचपन में खाने की काफी शौकिन थीं. उन्होंने बताया कि जब वो खाने की थाली में कुछ छोड़ देती थीं और कोई अगर उसे खा लेता था तो झगड़ने लग जाती थीं.