ETV Bharat / state

दून की बेटी जरूरतमंदों में बांट रही मास्क, कायल हुईं एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा - अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने सोशल मीडिया

देहरादून की वसुंधरा जोशी घर पर मास्क बनाकर जरूरतमंदों को बांट रही हैं. अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने सोशल मीडिया पर वसुंधरा के काम की सराहना की है.

Anushka Sharma has encouraged Vasundhara Joshi
दून की बेटी जरूरतमंदों में बांट रही मास्क
author img

By

Published : Jun 9, 2020, 7:24 PM IST

देहरादून: कोरोना संकट के बीच हर कोई अपने स्तर पर लोगों की सेवा कर रहे हैं. देहरादून की डिजाइनर इस संकट की घड़ी में घर पर मास्क तैयार कर रही हैं और जरूरतमंदों में बांट रही हैं. वसुंधरा के इस पहल की सोशल मीडिया में जमकर तारीफ हो रही है.

फैशन डिजाइनर वसुंधरा जोशी अब तक घर पर तैयार 300 से ज्यादा मास्क लोगों में बांट चुकी है. वसुंधरा की इस पहल को फिल्म अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने भी सराहा है. देहरादून की रहने वाली वसुंधरा जोशी मुंबई में सेलिब्रेटी स्टाइलिश और फैशल डिजाइनर है. वसुंधरा ने विवेक ओबरॉय, सोनाली बेंद्रे, बादशाह सहित कई सेलिब्रेटीज के लिए काम किया है.

  • And when you do something with right intent, you get the rewards in unexpected ways 🥺 Now this is something really huge for me. Thanks a lot @anushkasharma for acknowledging and appreciating the efforts 🙏 Forever grateful ♥️ pic.twitter.com/MVdOyGcWBP

    — Vasundhara Joshi (@VjVasundhara) June 6, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें: IMA में चीफ इंस्ट्रक्टर की परेड, मास्क के साथ कैडेट्स ने किया कदमताल

अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने वसुंधरा जोशी का हौसला बढ़ाया और घर पर मास्क बनाकर जरूरतमंद लोगों को बांटने की सोशल मीडिया में सराहना की है. बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने फेसबुक वॉल पर उनकी तारीफ की है. वसुंधरा ने कहा कि वह लॉकडाउन लागू होने के बाद से ही मास्क बनाने में जुट गई थी.

देहरादून: कोरोना संकट के बीच हर कोई अपने स्तर पर लोगों की सेवा कर रहे हैं. देहरादून की डिजाइनर इस संकट की घड़ी में घर पर मास्क तैयार कर रही हैं और जरूरतमंदों में बांट रही हैं. वसुंधरा के इस पहल की सोशल मीडिया में जमकर तारीफ हो रही है.

फैशन डिजाइनर वसुंधरा जोशी अब तक घर पर तैयार 300 से ज्यादा मास्क लोगों में बांट चुकी है. वसुंधरा की इस पहल को फिल्म अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने भी सराहा है. देहरादून की रहने वाली वसुंधरा जोशी मुंबई में सेलिब्रेटी स्टाइलिश और फैशल डिजाइनर है. वसुंधरा ने विवेक ओबरॉय, सोनाली बेंद्रे, बादशाह सहित कई सेलिब्रेटीज के लिए काम किया है.

  • And when you do something with right intent, you get the rewards in unexpected ways 🥺 Now this is something really huge for me. Thanks a lot @anushkasharma for acknowledging and appreciating the efforts 🙏 Forever grateful ♥️ pic.twitter.com/MVdOyGcWBP

    — Vasundhara Joshi (@VjVasundhara) June 6, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें: IMA में चीफ इंस्ट्रक्टर की परेड, मास्क के साथ कैडेट्स ने किया कदमताल

अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने वसुंधरा जोशी का हौसला बढ़ाया और घर पर मास्क बनाकर जरूरतमंद लोगों को बांटने की सोशल मीडिया में सराहना की है. बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने फेसबुक वॉल पर उनकी तारीफ की है. वसुंधरा ने कहा कि वह लॉकडाउन लागू होने के बाद से ही मास्क बनाने में जुट गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.