ETV Bharat / state

देहरादून में आंगनबाड़ी वर्कर्स का सीएम आवास कूच, ₹18 हजार मानदेय समेत इन मांगों को लेकर बोला हल्ला

Anganwadi Worker Protest Dehradun उत्तराखंड में आंगनबाड़ी वर्कर और सेविकाएं लंबे समय से ₹18 हजार मानदेय देने, सुपरवाइजर के पद पर पदोन्नति आदि की मांग कर रहे हैं, लेकिन आज तक उनकी मांग पूरी नहीं हो पाई है. यही वजह है कि अब उन्हें सड़कों पर उतरकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करना पड़ रहा है. सोमवार 25 सितंबर को भी विभिन्न मांगों को लेकर आंगनबाड़ी वर्कर्स ने सीएम आवास कूच किया. इस दौरान वे सरकार पर जमकर बरसीं.

Anganwadi Worker Protest Dehradun
आंगनबाड़ी वर्करों का सीएम आवास कूच
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 25, 2023, 4:14 PM IST

Updated : Sep 25, 2023, 5:08 PM IST

देहरादून में आंगनबाड़ी वर्कर्स का सीएम आवास कूच,

देहरादूनः एक बार फिर से आंगनबाड़ी वर्कर और सेविकाएं सरकार के खिलाफ मुखर हो गई हैं. आज देहरादून में आंगनबाड़ी वर्करों ने 18 हजार रुपए मानदेय समेत अन्य मांगों को लेकर मुख्यमंत्री आवास कूच किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें हाथीबड़कला में बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया. रोके जाने से आक्रोशित आंगनबाड़ी वर्करों ने सड़क पर ही धरना दिया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर जोरदार प्रदर्शन किया.

Anganwadi Worker Protest Dehradun
आंगनबाड़ी वर्करों का सीएम आवास कूच

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सेविका मिनी कर्मचारी संगठन की प्रदेश अध्यक्ष रेखा नेगी ने कहा कि आंगनबाड़ी वर्करों ने अपनी समस्याओं को लेकर तमाम मंत्रियों से लेकर विभागीय अधिकारियों को अवगत कराया, लेकिन अभी तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो पायी हैं. ऐसे में अब उनके सब्र का बांध टूट गया है. आज उन्होंने मुख्यमंत्री आवास कूच करने का निर्णय लिया. वे सीएम आवास कूच करने के लिए निकलीं, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक लिया.
ये भी पढ़ेंः अधर में लटका आंगनबाड़ी वर्करों का प्रमोशन, विभागीय लापरवाही बन रहा रोड़ा!

रेखा नेगी ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र का मेनू (Food Menu) फाइव स्टार होटल जैसा है. मटर, झंगोरा, दाल, सब्जियों आदि की कीमतें आसमान छू रही हैं. ऐसे में कोई भी आंगनबाड़ी वर्कर इतनी सक्षम नहीं है कि वो इस व्यवस्था को चला पाए. उनका कहना है कि इन तमाम समस्याओं का हल निकालते हुए सरकार को मेनू में बदलाव करना चाहिए.

उन्होंने ने कहा कि आंगनबाड़ी वर्कर की सुपरवाइजर पदों पर पदोन्नति होने में काफी लंबा समय लग चुका है. कुछ बहनें तो रिटायर हो चुकी हैं. इसलिए आंगनबाड़ी वर्करों की सुपरवाइजर के पदों पर जल्द से जल्द पदोन्नति की जाए. इसके अलावा आंगनबाड़ी वर्करों का कहना है कि सीनियरिटी के आधार पर मानदेय बढ़ोत्तरी और पदोन्नति की जानी चाहिए. पदोन्नति होने पर इस केंद्र की सहायिका को वरीयता दी जानी चाहिए.
ये भी पढ़ेंः गर्भवती महिलाओं और बच्चों को 5 महीने से नहीं मिला पोषाहार, बदल गया टेक होम राशन का मॉडल

देहरादून में आंगनबाड़ी वर्कर्स का सीएम आवास कूच,

देहरादूनः एक बार फिर से आंगनबाड़ी वर्कर और सेविकाएं सरकार के खिलाफ मुखर हो गई हैं. आज देहरादून में आंगनबाड़ी वर्करों ने 18 हजार रुपए मानदेय समेत अन्य मांगों को लेकर मुख्यमंत्री आवास कूच किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें हाथीबड़कला में बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया. रोके जाने से आक्रोशित आंगनबाड़ी वर्करों ने सड़क पर ही धरना दिया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर जोरदार प्रदर्शन किया.

Anganwadi Worker Protest Dehradun
आंगनबाड़ी वर्करों का सीएम आवास कूच

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सेविका मिनी कर्मचारी संगठन की प्रदेश अध्यक्ष रेखा नेगी ने कहा कि आंगनबाड़ी वर्करों ने अपनी समस्याओं को लेकर तमाम मंत्रियों से लेकर विभागीय अधिकारियों को अवगत कराया, लेकिन अभी तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो पायी हैं. ऐसे में अब उनके सब्र का बांध टूट गया है. आज उन्होंने मुख्यमंत्री आवास कूच करने का निर्णय लिया. वे सीएम आवास कूच करने के लिए निकलीं, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक लिया.
ये भी पढ़ेंः अधर में लटका आंगनबाड़ी वर्करों का प्रमोशन, विभागीय लापरवाही बन रहा रोड़ा!

रेखा नेगी ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र का मेनू (Food Menu) फाइव स्टार होटल जैसा है. मटर, झंगोरा, दाल, सब्जियों आदि की कीमतें आसमान छू रही हैं. ऐसे में कोई भी आंगनबाड़ी वर्कर इतनी सक्षम नहीं है कि वो इस व्यवस्था को चला पाए. उनका कहना है कि इन तमाम समस्याओं का हल निकालते हुए सरकार को मेनू में बदलाव करना चाहिए.

उन्होंने ने कहा कि आंगनबाड़ी वर्कर की सुपरवाइजर पदों पर पदोन्नति होने में काफी लंबा समय लग चुका है. कुछ बहनें तो रिटायर हो चुकी हैं. इसलिए आंगनबाड़ी वर्करों की सुपरवाइजर के पदों पर जल्द से जल्द पदोन्नति की जाए. इसके अलावा आंगनबाड़ी वर्करों का कहना है कि सीनियरिटी के आधार पर मानदेय बढ़ोत्तरी और पदोन्नति की जानी चाहिए. पदोन्नति होने पर इस केंद्र की सहायिका को वरीयता दी जानी चाहिए.
ये भी पढ़ेंः गर्भवती महिलाओं और बच्चों को 5 महीने से नहीं मिला पोषाहार, बदल गया टेक होम राशन का मॉडल

Last Updated : Sep 25, 2023, 5:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.