ETV Bharat / state

मतदाता जागरूकता अभियानः आंगनबाड़ी वर्कर्स और बीएलओ ने निकाली स्कूटर रैली, ऐसे बनवाएं पहचान पत्र - पहचान पत्र खो जाने पर क्या करें

देहरादून में आंगनबाड़ी वर्कर्स और बीएलओ की ओर से मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई. इस दौरान उन्होंने 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके युवाओं को मतदाता पहचान पत्र बनवाने की अपील की. वहीं, जिन युवाओं के वोटर कार्ड नहीं बने हैं या फिर संसोधन करना हो तो वो बीएलओ और आंगनबाड़ी वर्कर्स से संपर्क कर सकते हैं. साथ ही ऑनलाइन भी अप्लाई कर सकते हैं.

Voter Awareness
मतदाता जागरूकता रैली
author img

By

Published : Nov 13, 2021, 4:19 PM IST

देहरादून/मसूरीः उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव (uttarakhand assembly election) को लेकर शासन-प्रशासन ने तैयारियां युद्धस्तर पर तेज कर दी है. बीते 1 से 30 नवंबर तक मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण और मतदाता जागरूकता अभियान (voter awareness) शुरू किया गया है. इसी कड़ी में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जिले के सभी तहसीलों में आंगनबाड़ी वर्कर्स और बीएलओ की ओर से स्कूटर रैली निकाली गई. इस रैली को सिटी मजिस्ट्रेट कुसुम चौहान ने फ्लैग ऑफ किया.

आज सुबह परेड ग्राउंड में आंगनबाड़ी वर्कर्स और बीएलओ एकत्रित हुए. इस मौके पर सभी ने अपने टू-व्हीलर्स पर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए पोस्टर चिपकाए. साथ ही ट्रांसजेंडर अदिति शर्मा, गजल और करिश्मा ने बिना प्रलोभन के मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ के साथ रैली की शुरुआत करवाई. इस मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट कुसुम चौहान ने कहा कि एक जनवरी 2022 को जो लोग 18 साल की आयु पूरी कर रहे हैं, उनको मतदाता बनाना हमारा लक्ष्य है.

ये भी पढ़ेंः बागेश्वर में BJP का नव मतदाता सदस्यता अभियान शुरू, ऋतु खंडूड़ी ने कार्यकर्ताओं को दिए 'चुनावी मंत्र'

मतदाता सूची में ऑनलाइन करवा सकते हैं नाम शामिलः बता दें कि 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके लोग अपना नाम मतदाता सूची (voter list) में शामिल कराने के लिए फॉर्म 6 भरेंगे. जो भारतीय विदेशों में रहते हैं, लेकिन उन्होंने विदेशों की नागरिकता हासिल नहीं की है. वो भी फार्म 6 भरकर बीएलओ के माध्यम से अपना नाम मतदाता सूची में शामिल करवा सकते हैं. इसके लिए www.nvsp.in के माध्यम से ऑनलाइन अपना पंजीकरण करा सकते हैं.

पहचान पत्र खो जाने पर भरें ये फार्मः मतदाता सूची में किसी भी प्रकार का संशोधन करने, नाम, पता, आयु आदि और मतदाता पहचान पत्र खो जाने पर दोबारा बनाने के लिए फॉर्म 8 भरना होगा. एक ही विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत यदि मकान बदला गया तो उसमें संशोधन के लिए फॉर्म 8 भरना है.

ये भी पढ़ेंः मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने छात्रों से किया संवाद, मतदाता सूची में पंजीकरण कराने की अपील

सिटी मजिस्ट्रेट कुसुम चौहान ने बताया कि देहरादून जिले को 2 लाख नए मतदाताओं का लक्ष्य दिया गया है. इस क्रम में ये जागरूकता रैली निकाली गई है. इसके तहत घर-घर जाकर और पोस्टर चिपकाकर आंगनबाड़ी वर्कर्स की ओर से लोगों को जागरूक किया जाएगा. शनिवार और रविवार को सभी बीएलओ सुबह 10 बजे से शाम छह बजे तक पोलिंग बूथों पर बैठेंगे.

इस दौरान 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले मतदाताओं को का नाम मतदाता सूची में शामिल किया जाएगा. साथ ही ऐसे मतदाता जिनकी मृत्य हो गई है, उनका नाम काटा जाएगा. जिनका स्थान-पता परिवर्तन हुआ है, उनको संशोधित किया जाएगा. 30 नवंबर 2021 तक मतदाता सूची के पुनरीक्षण पर बेहद ही गंभीरता और व्यापकता के साथ काम किया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः ऋषिकेश में मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन, शत प्रतिशत मतदान का लक्ष्य

मसूरी में एसडीएम ने चलाया जागरूकता अभियानः मसूरी में भी एसडीएम मनीष कुमार के नेतृत्व में आशा और आंगनबाड़ी वर्करों ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली. इस मौके पर लोगों खासकर 18 वर्ष की युवाओं से लोकतंत्र के महापर्व चुनाव में भागीदार बनने के लिए मतदाता सूची में अपना नाम अंकित करने की अपील की. एसडीएम मनीष कुमार ने मसूरी के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण भी किया. साथ ही बीएलओ को किसी भी प्रकार की कार्य में लापरवाही न करने के निर्देश दिए.

देहरादून/मसूरीः उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव (uttarakhand assembly election) को लेकर शासन-प्रशासन ने तैयारियां युद्धस्तर पर तेज कर दी है. बीते 1 से 30 नवंबर तक मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण और मतदाता जागरूकता अभियान (voter awareness) शुरू किया गया है. इसी कड़ी में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जिले के सभी तहसीलों में आंगनबाड़ी वर्कर्स और बीएलओ की ओर से स्कूटर रैली निकाली गई. इस रैली को सिटी मजिस्ट्रेट कुसुम चौहान ने फ्लैग ऑफ किया.

आज सुबह परेड ग्राउंड में आंगनबाड़ी वर्कर्स और बीएलओ एकत्रित हुए. इस मौके पर सभी ने अपने टू-व्हीलर्स पर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए पोस्टर चिपकाए. साथ ही ट्रांसजेंडर अदिति शर्मा, गजल और करिश्मा ने बिना प्रलोभन के मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ के साथ रैली की शुरुआत करवाई. इस मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट कुसुम चौहान ने कहा कि एक जनवरी 2022 को जो लोग 18 साल की आयु पूरी कर रहे हैं, उनको मतदाता बनाना हमारा लक्ष्य है.

ये भी पढ़ेंः बागेश्वर में BJP का नव मतदाता सदस्यता अभियान शुरू, ऋतु खंडूड़ी ने कार्यकर्ताओं को दिए 'चुनावी मंत्र'

मतदाता सूची में ऑनलाइन करवा सकते हैं नाम शामिलः बता दें कि 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके लोग अपना नाम मतदाता सूची (voter list) में शामिल कराने के लिए फॉर्म 6 भरेंगे. जो भारतीय विदेशों में रहते हैं, लेकिन उन्होंने विदेशों की नागरिकता हासिल नहीं की है. वो भी फार्म 6 भरकर बीएलओ के माध्यम से अपना नाम मतदाता सूची में शामिल करवा सकते हैं. इसके लिए www.nvsp.in के माध्यम से ऑनलाइन अपना पंजीकरण करा सकते हैं.

पहचान पत्र खो जाने पर भरें ये फार्मः मतदाता सूची में किसी भी प्रकार का संशोधन करने, नाम, पता, आयु आदि और मतदाता पहचान पत्र खो जाने पर दोबारा बनाने के लिए फॉर्म 8 भरना होगा. एक ही विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत यदि मकान बदला गया तो उसमें संशोधन के लिए फॉर्म 8 भरना है.

ये भी पढ़ेंः मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने छात्रों से किया संवाद, मतदाता सूची में पंजीकरण कराने की अपील

सिटी मजिस्ट्रेट कुसुम चौहान ने बताया कि देहरादून जिले को 2 लाख नए मतदाताओं का लक्ष्य दिया गया है. इस क्रम में ये जागरूकता रैली निकाली गई है. इसके तहत घर-घर जाकर और पोस्टर चिपकाकर आंगनबाड़ी वर्कर्स की ओर से लोगों को जागरूक किया जाएगा. शनिवार और रविवार को सभी बीएलओ सुबह 10 बजे से शाम छह बजे तक पोलिंग बूथों पर बैठेंगे.

इस दौरान 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले मतदाताओं को का नाम मतदाता सूची में शामिल किया जाएगा. साथ ही ऐसे मतदाता जिनकी मृत्य हो गई है, उनका नाम काटा जाएगा. जिनका स्थान-पता परिवर्तन हुआ है, उनको संशोधित किया जाएगा. 30 नवंबर 2021 तक मतदाता सूची के पुनरीक्षण पर बेहद ही गंभीरता और व्यापकता के साथ काम किया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः ऋषिकेश में मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन, शत प्रतिशत मतदान का लक्ष्य

मसूरी में एसडीएम ने चलाया जागरूकता अभियानः मसूरी में भी एसडीएम मनीष कुमार के नेतृत्व में आशा और आंगनबाड़ी वर्करों ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली. इस मौके पर लोगों खासकर 18 वर्ष की युवाओं से लोकतंत्र के महापर्व चुनाव में भागीदार बनने के लिए मतदाता सूची में अपना नाम अंकित करने की अपील की. एसडीएम मनीष कुमार ने मसूरी के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण भी किया. साथ ही बीएलओ को किसी भी प्रकार की कार्य में लापरवाही न करने के निर्देश दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.