देहरादून: मानदेय बढ़ोतरी समेत अपनी कई मांगों को लेकर बीते काफी समय से धरने पर बैठी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने मंगलवार को भीख मांग कर सरकार के खिलाफ अपने आक्रोश को व्यक्त किया. इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की.
आंगनबाड़ी कार्यकत्री संगठन की प्रदेश अध्यक्ष रेखा नेगी ने कहा कि वे बीती सात दिसंबर से अपनी विभिन्न मांगों को लेकर धरने पर बैठी हुई हैं. ऐसे में उनकी आर्थिक स्थिति बेहद खराब हो गई है. ऊपर से शासन ने कार्रवाई के तहत उनका मानदेय काट दिया. इसलिए प्रदर्शनकारी महिलाओं के पास अब घर चलाने के लिए भी पैसा नहीं है. इसीलिए उन्होंने लोगों से भीख मांगकर सरकार के खिलाफ अपनी नाराजगी व्यक्त की है.
पढ़ें- मनचलों को लड़कियों से छेड़छाड़ करना पड़ा भारी, बाइक जब्त कर CPU ने करवाई दंड बैठक
नेगी ने कहा कि एक तरफ सरकार बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा देती है और दूसरी तरफ प्रदेश की माताएं-बहनें सड़कों पर भीख मांग रही हैं. सरकार को उनकी तकलीफ का जरा भी एहसास नहीं हैं.