देहरादून: लोकसभा चुनाव का शंखनाद करने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह देहरादून पहुंचे. इस दौरान कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने उनका जोरदार स्वागत किया. परेड ग्राउंड में हो रहे इस कार्यक्रम में 17 हजार से ज्यादा कार्यकर्ता मौजूद हैं.
अमित शाह के भाषण की प्रमुख बातें-
- केदारनाथ यात्रा को भाजपा सरकार ने सुगम बनाया.
- मोदी सरकार ने ऑल वेदर रोड़ परियोजना के तहत चार धामों को जोड़ने का प्रयास किया.
- मोदी सरकार ने उत्तराखंड के गांवों का विकास करने का काम किया.
- त्रिवेंद्र सरकार ने भ्रष्टाचार को खत्म करने का काम किया.
- देश के 11 राज्यों में किसानों का ऋण माफ किया.
- मोदी सरकार ने 12 करोड़ किसानों को फायदा पहुंचाया.
- पीएम मोदी दूर की सोच कर बना रहे योजना.
- रबी और खरीफ में कौन सी फसल होती है ये राहुल गांधी को नहीं मालूम: शाह
- राहुल को किसानों का दुख तक नहीं है मालूम.
- कांग्रेस की वजह से किसान कर्ज के बोझ के नीचे दबा हुआ है.
- उत्तराखंड वीरों की भूमि: शाह
- सबसे बड़ा रक्षा बजट देने का काम मोदी सरकार ने किया.
- जवानों को आधुनिक हथियार से लैस करना है मकसद.
- गांधी परिवार की चार पीढ़िया शासन में रहीं, फिर भी वन रैंक वन पेंशन सैनिकों को नहीं दिया.
- मोदी सरकार ने जवानों को दिया वन रैंक वन पेंशन.
- मोदी सरकार ने सेना का आधुनिकीकरण किया.
- वन रैंक वन पेंशन से जवानों को 8 हजार करोड़ रुपये का फायदा हुआ.
- टैक्स में राहत देकर हमने आम आदमी को राहत दी.
- मछुआरों के लिए बनाया अलग आयोग.
- देश की GDP गौ माता आगे बढ़ाएंगी.
- खुदरा मजदूर के लिए सरकार ने चलाई कई योजनाएं.
- लोगों को मिल रहा योजनाओं का सीधा लाभ.
- पेंशन सीधे लाभार्थियों के बैंक अकाउंट में हो रही ट्रांसफर.
- एक लाख करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार मोदी जी ने खत्म किया.
- 70 साल तक कांग्रेस के राज में होता रहा भ्रष्टाचार.
- कांग्रेसी चूहे हर रोज भ्रष्टाचार में करोड़ रुपये खा जाते थे: अमित शाह
- 5 साल में विरोधियों ने एक भी भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगाया: शाह
- 2019 में फिर से मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाना है.
- मोदी जी का प्रधानमंत्री बनना भाजपा के साथ देश के लिए भी जरूरी.
- पीएम मोदी के बगैर देश की सीमाओं को कोई सुरक्षित नहीं बना सकता.
- हम चाहते हैं कि भाजपा का भगवा बंगाल में शान से फहरे.
- डेढ़ करोड़ गरीब परिवारों को घर दिया.
- गरीबों के 5 लाख तक के इलाज का खर्च मोदी सरकार उठाती है.
- सीएम त्रिवेंद्र सिंह ने हर नागरिक को दिया अटल आयुष्मान योजना का लाभ.
- महागठबंधन सार्थक रूप से काम नहीं करने वाला.
- बीजेपी का हराने बुआ-भतीजा एक हो गए: शाह
- बुआ-भतीजे का एक होना बताता है कि बीजेपी कितनी ताकतवर है: शाह
- यूपी में सब एक हो जाएं फिर भी हमारी 73 से ज्यादा सीटें आएंगी.
- जातिवाद से देश का भला नहीं हो सकता.
- गठबंधन का नेता कौन, क्या है इसकी नीति?: शाह
- गठबंधन कह रहा मोदी हटाओ, मोदी कहते हैं गरीबी हटाओ: शाह
- मोदी को हटाना गठबंधन का एकमात्र एजेंडा.
- मोदी का जितना नाम लेते हैं उतना नारायण का नाम ले लें तो उनका भला हो जाए: शाह
- कोई दुविधा में ना रहे, उसी जगह पर बनेगा राम मंदिर: अमित शाह
- डंके की चोट पर कह रहा मंदिर वहीं बनाएंगे: शाह
- 42 एकड़ जमीन श्रीरामजन्मभूमि न्यास को वापस देंगे.
- जमीन वापस देने की बात पर कांग्रेस के पेट में शुरू हुआ दर्द.
- फिर से पूर्ण बहुमत से बनानी है भाजपा की सरकार.
- अटल जी ने उत्तराखंड को बनाया था. मोदी कर रहे संवारने का काम.
- दुनिया का सबसे लोकप्रिय नेता भारतीय जनता पार्टी के पास है.
- सबसे कर्मठ प्रधानमंत्री देने का काम भाजपा ने किया.
कामकाज की करेंगे समीक्षा
बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह राजधानी देहरादून के परेड ग्राउंड में आयोजित त्रिशक्ति सम्मेलन में सरकार और संगठन के कामकाज की समीक्षा भी करेंगे. साथ ही लोकसभा चुनाव की तैयारियों के क्रम में प्रदेश सरकार के करीब 22 महीने के कामकाज को शाह अपनी कसौटी पर परखेंगे.