ETV Bharat / state

महंगाई पर महिला कांग्रेस का हल्लाबोल, PM और CM को भेजा सब्जियों से भरा टोकरा - Uttarakhand Latest News

महानगर महिला कांग्रेस ने जिला प्रशासन के माध्यम से सीएम त्रिवेंद्र रावत और पीएम मोदी को सब्जियों से भरा टोकरा भेंट किया है. साथ ही प्रधानमंत्री मोदी को एक ज्ञापन भेजते हुए कांग्रेस ने महंगाई पर अंकुश लगाने की मांग की है.

Congress Protest
महंगाई पर महिला कांग्रेस का हल्लाबोल
author img

By

Published : Nov 13, 2020, 3:16 PM IST

Updated : Nov 13, 2020, 5:22 PM IST

देहरादून: बढ़ती महंगाई के विरोध में महिला कांग्रेस ने देहरादून में प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन के माध्यम से सब्जियों का टोकरा सीएम त्रिवेंद्र रावत को भेजा है. उत्तराखंड महानगर महिला कांग्रेस से जुड़ी महिलाओं ने बढ़ती महंगाई को लेकर सीएम आवास जाकर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत को सब्जियों की टोकरी भेंट करना चाहती थी. लेकिन, पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को कांग्रेस भवन के मुख्य द्वार पर ही रोक लिया.

महानगर महिला कांग्रेस अध्यक्ष कमलेश रमन का कहना है कि केंद्र में भाजपा सरकार को 6 वर्ष का कार्यकाल पूरा होने जा रहा है. प्रचंड बहुमत वाली भाजपा ने जनता के विश्वास पर चोट करते हुए रसोई गैस, सब्जी, अनाज के दामों में बेतहाशा वृद्धि कर दी है. भाजपा शासनकाल में महंगाई अपने चरम पर है. जिससे आम आदमी का जीना दूभर हो गया है.

महंगाई पर महिला कांग्रेस का हल्लाबोल.

ये भी पढ़ें: देश के सबसे महंगे पांच राज्यों में शामिल हुआ उत्तराखंड, ये रही वजह...

उन्होंने कहा कि खाद्य पदार्थों विशेषकर सब्जी, दाल, अनाज के दामों में कई गुना वृद्धि हो गई है. कोरोना काल में पहले से ही महंगाई की मार झेल रही जनता को त्योहारों में भी राहत मिलती नहीं दिखाई दे रही है. चुनाव में बड़े-बड़े वादे करने वाली भाजपा देश की गरीब जनता का मजाक उड़ा रही है. जिससे प्रतीत होता है कि भारतीय जनता पार्टी को आम जनता के दुख दर्द से कोई सरोकार नहीं है.

हरिद्वार में महिला कांग्रेस का प्रदर्शन

हरिद्वार में महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक के कार्यालय पर सब्जियों से भरी टोकरी गिफ्ट की है और महंगाई पर लगाम लगाने की मांग की. इस दौरान महिला कांग्रेस की महानगर अध्यक्ष विमला पांडे ने कहा कि देशभर में महंगाई चरम सीमा पर है. आम आदमी का घर चलाना मुश्किल हो गया है. ऐसे में शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक के कार्यालय पर आलू, प्याज, टमाटर गिफ्ट देकर उनसे बढ़ती महंगाई पर रोक लगाई की मांग की गई है.

देहरादून: बढ़ती महंगाई के विरोध में महिला कांग्रेस ने देहरादून में प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन के माध्यम से सब्जियों का टोकरा सीएम त्रिवेंद्र रावत को भेजा है. उत्तराखंड महानगर महिला कांग्रेस से जुड़ी महिलाओं ने बढ़ती महंगाई को लेकर सीएम आवास जाकर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत को सब्जियों की टोकरी भेंट करना चाहती थी. लेकिन, पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को कांग्रेस भवन के मुख्य द्वार पर ही रोक लिया.

महानगर महिला कांग्रेस अध्यक्ष कमलेश रमन का कहना है कि केंद्र में भाजपा सरकार को 6 वर्ष का कार्यकाल पूरा होने जा रहा है. प्रचंड बहुमत वाली भाजपा ने जनता के विश्वास पर चोट करते हुए रसोई गैस, सब्जी, अनाज के दामों में बेतहाशा वृद्धि कर दी है. भाजपा शासनकाल में महंगाई अपने चरम पर है. जिससे आम आदमी का जीना दूभर हो गया है.

महंगाई पर महिला कांग्रेस का हल्लाबोल.

ये भी पढ़ें: देश के सबसे महंगे पांच राज्यों में शामिल हुआ उत्तराखंड, ये रही वजह...

उन्होंने कहा कि खाद्य पदार्थों विशेषकर सब्जी, दाल, अनाज के दामों में कई गुना वृद्धि हो गई है. कोरोना काल में पहले से ही महंगाई की मार झेल रही जनता को त्योहारों में भी राहत मिलती नहीं दिखाई दे रही है. चुनाव में बड़े-बड़े वादे करने वाली भाजपा देश की गरीब जनता का मजाक उड़ा रही है. जिससे प्रतीत होता है कि भारतीय जनता पार्टी को आम जनता के दुख दर्द से कोई सरोकार नहीं है.

हरिद्वार में महिला कांग्रेस का प्रदर्शन

हरिद्वार में महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक के कार्यालय पर सब्जियों से भरी टोकरी गिफ्ट की है और महंगाई पर लगाम लगाने की मांग की. इस दौरान महिला कांग्रेस की महानगर अध्यक्ष विमला पांडे ने कहा कि देशभर में महंगाई चरम सीमा पर है. आम आदमी का घर चलाना मुश्किल हो गया है. ऐसे में शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक के कार्यालय पर आलू, प्याज, टमाटर गिफ्ट देकर उनसे बढ़ती महंगाई पर रोक लगाई की मांग की गई है.

Last Updated : Nov 13, 2020, 5:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.