ETV Bharat / state

'आप' की सीएम तीरथ को सीधी चुनौती, गंगोत्री उपचुनाव में कर्नल कोठियाल ठोकेंगे ताल - dehradun news

उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी ने गंगोत्री विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए अपने वरिष्ठ नेता कर्नल अजय कोठियाल के नाम का ऐलान किया है.

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत
author img

By

Published : Jul 1, 2021, 1:42 PM IST

Updated : Jul 1, 2021, 4:02 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी ने गंगोत्री विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए अपने वरिष्ठ नेता कर्नल अजय कोठियाल के नाम का ऐलान किया है. आम आदमी पार्टी ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को इस सीट पर चुनाव लड़ने की चुनौती दी है.

उत्तराखंड आम आदमी पार्टी ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को गंगोत्री विधानसभा के उपचुनाव सीट के लिए चुनौती दी है. आम आदमी पार्टी ने कहा कि यदि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत गंगोत्री विधानसभा के उपचुनाव सीट पर चुनाव लड़ने की हिम्मत दिखाते हैं तो आम आदमी पार्टी की तरफ से उनके वरिष्ठ नेता कर्नल अजय कोठियाल मुख्यमंत्री के खिलाफ ताल ठोकेंगे.

आप प्रदेश प्रवक्ता नवीन

आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता नवीन ने इसको लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए प्रदेश में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के सितंबर तक चुनाव अनिवार्य रूप से लड़ने की बात का जिक्र करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री में यदि हिम्मत है तो वह गंगोत्री विधानसभा के उपचुनाव सीट पर चुनाव लड़ें. यदि ऐसा करते हैं तो आम आदमी पार्टी की तरफ से कर्नल अजय कोठियाल उनको चुनाव में चुनौती देंगे और मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को मैदान से बाहर कर देंगे.

अरविंद केजरीवाल
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने दी शुभकामनाएं

पढ़ें: तीरथ का दिल्ली दौरा: रात 12 बजे तक गृहमंत्री अमित शाह के साथ बैठक, जेपी नड्डा समेत कई नेता रहे मौजूद

बता दें कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत किस सीट से चुनाव लड़ेंगे इस पर अभी भाजपा ने स्थिति साफ नहीं की है, लेकिन सितंबर तक मुख्यमंत्री का चुनाव लड़ना जरूरी है लिहाजा पहले से ही भाजपा के विधायक रहे गोपाल सिंह के निधन के बाद खाली हुई गंगोत्री सीट पर आम आदमी पार्टी ने उन्हें चुनाव लड़ने के लिए चुनौती दे दी है.

मनीष सिसोदिया
मनीष सिसोदिया ने दी बंधाई

जानिए कौन हैं अजय कोठियाल

कर्नल अजय कोठियाल मूल रूप से टिहरी गढ़वाल के चौंफा गांव के रहने वाले हैं. उनका जन्म 26 फरवरी 1969 को हुआ. 7 दिसंबर 1992 को सेना में गढ़वाल राइफल्स की चौथी बटालियन में बतौर सेकेंड लेफ्टिनेंट सैन्य जीवन की शुरूआत की. अजय कोठियाल ने सेना में रहते हुए कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं. जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए रोजाना मस्जिद में भेष बदल कर जाते थे.

उन्होंने सात आतंकवादियों को मुठभेड़ में मार गिराया. मुठभेड़ में आतंकियों की गोली आज भी उनके शरीर में मौजूद है. इस वीरता के लिए उन्हें शौर्य चक्र मिला. दो बार एवरेस्ट पर फतह करने के लिए कीर्ति चक्र मिला. उनके उल्लेखनीय सेवा रिकॉर्ड को देखते हुए विशिष्ट सेवा मेडल भी मिला. जबकि, नेहरू इंस्टीट्यूट ऑफ माउंटेनियरिंग के प्राचार्य भी रह चुके हैं.

प्रदेश में कई विधानसभा सीटों पर है कर्नल कोठियाल की पकड़

कर्नल कोठियाल गढ़वाल के पहाड़ी जिलों में पूरी तरह से सक्रिय हैं. यहां पर उनकी एक बड़ी टीम भी लगातार काम करती रही है. इस तरह इन विधानसभा सीटों के समीकरण देखें तो करीब 21 विधानसभा सीटों पर कर्नल कोठियाल की ज्यादा या कम पकड़ दिखाई देती है. आम आदमी पार्टी शायद इसी को देखते हुए उनके चेहरे पर फैसला कर सकती है. खबर है कि चारधाम में कपाट खुलने के साथ ही राज्य में आम आदमी पार्टी एक नए रूप में दिखाई देगी. नए चेहरे के साथ कुछ बड़े और आक्रामक रुख के साथ कार्यक्रम को भी देखा जाएगा.

यूथ फाउंडेशन के जरिए पहाड़ के युवाओं को सेना के लिए कर रहे तैयार

कर्नल अजय कोठियाल यूथ फाउंडेशन भी चलाते हैं, जो ग्रामीण क्षेत्रों में युवाओं को सेना में भर्ती होने से जुड़ी ट्रेनिंग देता है. इस तरह कर्नल अजय कोठियाल गांव-गांव तक आम लोगों के बीच काफी पॉपुलर भी हैं. सेना में रहते हुए ही कर्नल कोठियाल ने उत्तराखंड के युवाओं के लिए सेना, अर्द्धसैनिक बल, पुलिस में जाने के लिए यूथ फाउंडेशन की स्थापना की.

यूथ फाउंडेशन सेना में भर्ती प्रशिक्षण शिविर लगाता है और इसमें युवाओं को निशुल्क रहना-खाना-पीना और ड्रेस दी जाती है. यूथ फाउंडेशन अब तक प्रदेश के दस हजार से भी ज्यादा युवाओं को सेना और पैरामिलिट्री में रोजगार दिला चुका है. इतना ही नहीं पहाड़ों के गरीब और असहाय मरीजों का फ्री में इलाज भी करवा रहे हैं.

देहरादून: उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी ने गंगोत्री विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए अपने वरिष्ठ नेता कर्नल अजय कोठियाल के नाम का ऐलान किया है. आम आदमी पार्टी ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को इस सीट पर चुनाव लड़ने की चुनौती दी है.

उत्तराखंड आम आदमी पार्टी ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को गंगोत्री विधानसभा के उपचुनाव सीट के लिए चुनौती दी है. आम आदमी पार्टी ने कहा कि यदि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत गंगोत्री विधानसभा के उपचुनाव सीट पर चुनाव लड़ने की हिम्मत दिखाते हैं तो आम आदमी पार्टी की तरफ से उनके वरिष्ठ नेता कर्नल अजय कोठियाल मुख्यमंत्री के खिलाफ ताल ठोकेंगे.

आप प्रदेश प्रवक्ता नवीन

आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता नवीन ने इसको लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए प्रदेश में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के सितंबर तक चुनाव अनिवार्य रूप से लड़ने की बात का जिक्र करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री में यदि हिम्मत है तो वह गंगोत्री विधानसभा के उपचुनाव सीट पर चुनाव लड़ें. यदि ऐसा करते हैं तो आम आदमी पार्टी की तरफ से कर्नल अजय कोठियाल उनको चुनाव में चुनौती देंगे और मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को मैदान से बाहर कर देंगे.

अरविंद केजरीवाल
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने दी शुभकामनाएं

पढ़ें: तीरथ का दिल्ली दौरा: रात 12 बजे तक गृहमंत्री अमित शाह के साथ बैठक, जेपी नड्डा समेत कई नेता रहे मौजूद

बता दें कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत किस सीट से चुनाव लड़ेंगे इस पर अभी भाजपा ने स्थिति साफ नहीं की है, लेकिन सितंबर तक मुख्यमंत्री का चुनाव लड़ना जरूरी है लिहाजा पहले से ही भाजपा के विधायक रहे गोपाल सिंह के निधन के बाद खाली हुई गंगोत्री सीट पर आम आदमी पार्टी ने उन्हें चुनाव लड़ने के लिए चुनौती दे दी है.

मनीष सिसोदिया
मनीष सिसोदिया ने दी बंधाई

जानिए कौन हैं अजय कोठियाल

कर्नल अजय कोठियाल मूल रूप से टिहरी गढ़वाल के चौंफा गांव के रहने वाले हैं. उनका जन्म 26 फरवरी 1969 को हुआ. 7 दिसंबर 1992 को सेना में गढ़वाल राइफल्स की चौथी बटालियन में बतौर सेकेंड लेफ्टिनेंट सैन्य जीवन की शुरूआत की. अजय कोठियाल ने सेना में रहते हुए कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं. जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए रोजाना मस्जिद में भेष बदल कर जाते थे.

उन्होंने सात आतंकवादियों को मुठभेड़ में मार गिराया. मुठभेड़ में आतंकियों की गोली आज भी उनके शरीर में मौजूद है. इस वीरता के लिए उन्हें शौर्य चक्र मिला. दो बार एवरेस्ट पर फतह करने के लिए कीर्ति चक्र मिला. उनके उल्लेखनीय सेवा रिकॉर्ड को देखते हुए विशिष्ट सेवा मेडल भी मिला. जबकि, नेहरू इंस्टीट्यूट ऑफ माउंटेनियरिंग के प्राचार्य भी रह चुके हैं.

प्रदेश में कई विधानसभा सीटों पर है कर्नल कोठियाल की पकड़

कर्नल कोठियाल गढ़वाल के पहाड़ी जिलों में पूरी तरह से सक्रिय हैं. यहां पर उनकी एक बड़ी टीम भी लगातार काम करती रही है. इस तरह इन विधानसभा सीटों के समीकरण देखें तो करीब 21 विधानसभा सीटों पर कर्नल कोठियाल की ज्यादा या कम पकड़ दिखाई देती है. आम आदमी पार्टी शायद इसी को देखते हुए उनके चेहरे पर फैसला कर सकती है. खबर है कि चारधाम में कपाट खुलने के साथ ही राज्य में आम आदमी पार्टी एक नए रूप में दिखाई देगी. नए चेहरे के साथ कुछ बड़े और आक्रामक रुख के साथ कार्यक्रम को भी देखा जाएगा.

यूथ फाउंडेशन के जरिए पहाड़ के युवाओं को सेना के लिए कर रहे तैयार

कर्नल अजय कोठियाल यूथ फाउंडेशन भी चलाते हैं, जो ग्रामीण क्षेत्रों में युवाओं को सेना में भर्ती होने से जुड़ी ट्रेनिंग देता है. इस तरह कर्नल अजय कोठियाल गांव-गांव तक आम लोगों के बीच काफी पॉपुलर भी हैं. सेना में रहते हुए ही कर्नल कोठियाल ने उत्तराखंड के युवाओं के लिए सेना, अर्द्धसैनिक बल, पुलिस में जाने के लिए यूथ फाउंडेशन की स्थापना की.

यूथ फाउंडेशन सेना में भर्ती प्रशिक्षण शिविर लगाता है और इसमें युवाओं को निशुल्क रहना-खाना-पीना और ड्रेस दी जाती है. यूथ फाउंडेशन अब तक प्रदेश के दस हजार से भी ज्यादा युवाओं को सेना और पैरामिलिट्री में रोजगार दिला चुका है. इतना ही नहीं पहाड़ों के गरीब और असहाय मरीजों का फ्री में इलाज भी करवा रहे हैं.

Last Updated : Jul 1, 2021, 4:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.