ETV Bharat / state

BJP में शामिल हुए पूर्व सैनिक, अजय भट्ट बोले- शहीदों के आंगन से लाई जाएगी मिट्टी

author img

By

Published : Sep 6, 2021, 3:51 PM IST

देहरादून में केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट ने बड़ी संख्या में पूर्व सैनिकों को बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करवाई. उन्होंने कहा कि शहीदों के आंगन से सैन्य धाम के लिए मिट्टी लाई जाएगी. सैनिकों की समस्या के निवारण के लिए उप जिलाधिकारी स्तर के अधिकारी नियुक्त करने की बात भी कही.

ajay bhatt
अजय भट्ट

देहरादूनः हाथीबड़कला में आयोजित पूर्व सैनिक संवाद कार्यक्रम में केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. इस दौरान बड़ी संख्या में पूर्व सैनिकों ने बीजेपी की सदस्यता भी ग्रहण की. अपने संबोधन में अजय भट्ट ने कहा कि कैंट क्षेत्र के सैनिकों को कर मुक्त कर दिया गया है. सैन्य धाम के लिए शहीदों के आंगन से मिट्टी लाई जाएगी. साथ ही उनके परिजनों को ताम्रपत्र देकर सम्मानित भी किया जाएगा.

केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट ने कहा कि बीजेपी देश की एकमात्र पार्टी है, जो सैनिकों के सम्मान के लिए काम करती है. यही वजह है कि सेवानिवृत्त होने के बाद वो बीजेपी से जुड़े. उन्होंने बताया कि हल्द्वानी में जल्द ही देहरादून की तर्ज पर 150 बेड के छात्रावास का निर्माण किया जाएगा. उनके पास लगातार सैनिकों एवं पूर्व सैनिकों की कैंट क्षेत्र को कर मुक्त करने की मांग आ रही थी, जिस पर मुख्यमंत्री धामी ने कैंट क्षेत्र के सैनिकों को कर मुक्त करने की घोषणा कर दी है.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022: CM धामी बोले- पार्टी ने सैनिक के बेटे को दिया सेवा का अवसर

शहीद परिवार के सदस्य को सरकार देगी नौकरीः उन्होंने बताया कि सैनिकों की समस्या के निवारण के लिए उप जिलाधिकारी स्तर का अधिकारी नियुक्त किया जाएगा. अगर कोई सैनिक वीरगति को प्राप्त होता है तो उसके परिवार के एक सदस्य को प्रदेश सरकार उसकी योग्यता अनुरूप नौकरी देगी. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में 36 सैनिक विश्राम गृहों का जीर्णोद्धार किया जाएगा.

परीक्षा की तैयारियों के लिए दी जाएगी धनराशिः अजय भट्ट ने बताया कि प्रदेश सरकार ने द्वितीय विश्व युद्ध के पेंशनधारियों की पेंशन को बढ़ाकर ₹10,000 प्रतिमाह कर दिया है. पूर्व सैनिकों के आश्रितों को सीडीएस, एनडीए की परीक्षा उत्तीर्ण करने पर एसएसबी की तैयारी हेतु 50,000 रुपए की धनराशि प्रदेश सरकार देगी.

ये भी पढ़ेंः पूर्व फौजी ने अपने सेना के अनुभवों को किया साझा, यूट्यूब चैनल किया लॉन्च

लेफ्टिनेंट जनरल कौशिक होगा बहल चौक का नामः पूर्व सैनिकों ने बहल चौक का नाम लेफ्टिनेंट जनरल ओपी कौशिक चौक के नाम पर रखने पर रखने का आग्रह किया. अजय भट्ट ने बताया कि उनके दिल में सैनिकों के लिए स्नेह और सम्मान है. जब वो सीमांत क्षेत्रों का भ्रमण कर रहे थे, उस दौरान उन्होंने सैनिकों की जीवटता को देखा कि किस तरह विपरीत परिस्थितियों में भी देशभक्ति का जज्बा बनाए रखते हैं.

सबसे ऊंची उड़ान भरते हैं एयरफोर्स के विमानः अजय भट्ट ने कहा कि विश्व में सबसे ऊंची उड़ान भारतीय वायुसेना के विमान भरते हैं और सबसे ऊंची सड़क पर भारतीय टैंक चलते हैं. पहले हम दूसरे देशों से सैन्य उपकरण आयात किया करते थे, लेकिन पीएम मोदी के नेतृत्व में आज हम सिर्फ अपने लिए हथियार नहीं बना रहे हैं, बल्कि दूसरे देशों को भी निर्यात कर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः ऋषिकेश में AAP सैनिक मिलन कार्यक्रम, बड़ी संख्या में परिवार समेत पहुंचे पूर्व सैनिक

10 हजार करोड़ के सैन्य उपकरण किए निर्यातः अजय भट्ट ने बताया कि अब तक भारत 10,000 करोड़ रुपए के सैन्य उपकरण मेक इन इंडिया के तहत निर्यात कर चुका है. आज दुनिया हर मोर्चे पर भारत की ओर देखती है, जो बड़ी उपलब्धि है.

देहरादूनः हाथीबड़कला में आयोजित पूर्व सैनिक संवाद कार्यक्रम में केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. इस दौरान बड़ी संख्या में पूर्व सैनिकों ने बीजेपी की सदस्यता भी ग्रहण की. अपने संबोधन में अजय भट्ट ने कहा कि कैंट क्षेत्र के सैनिकों को कर मुक्त कर दिया गया है. सैन्य धाम के लिए शहीदों के आंगन से मिट्टी लाई जाएगी. साथ ही उनके परिजनों को ताम्रपत्र देकर सम्मानित भी किया जाएगा.

केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट ने कहा कि बीजेपी देश की एकमात्र पार्टी है, जो सैनिकों के सम्मान के लिए काम करती है. यही वजह है कि सेवानिवृत्त होने के बाद वो बीजेपी से जुड़े. उन्होंने बताया कि हल्द्वानी में जल्द ही देहरादून की तर्ज पर 150 बेड के छात्रावास का निर्माण किया जाएगा. उनके पास लगातार सैनिकों एवं पूर्व सैनिकों की कैंट क्षेत्र को कर मुक्त करने की मांग आ रही थी, जिस पर मुख्यमंत्री धामी ने कैंट क्षेत्र के सैनिकों को कर मुक्त करने की घोषणा कर दी है.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022: CM धामी बोले- पार्टी ने सैनिक के बेटे को दिया सेवा का अवसर

शहीद परिवार के सदस्य को सरकार देगी नौकरीः उन्होंने बताया कि सैनिकों की समस्या के निवारण के लिए उप जिलाधिकारी स्तर का अधिकारी नियुक्त किया जाएगा. अगर कोई सैनिक वीरगति को प्राप्त होता है तो उसके परिवार के एक सदस्य को प्रदेश सरकार उसकी योग्यता अनुरूप नौकरी देगी. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में 36 सैनिक विश्राम गृहों का जीर्णोद्धार किया जाएगा.

परीक्षा की तैयारियों के लिए दी जाएगी धनराशिः अजय भट्ट ने बताया कि प्रदेश सरकार ने द्वितीय विश्व युद्ध के पेंशनधारियों की पेंशन को बढ़ाकर ₹10,000 प्रतिमाह कर दिया है. पूर्व सैनिकों के आश्रितों को सीडीएस, एनडीए की परीक्षा उत्तीर्ण करने पर एसएसबी की तैयारी हेतु 50,000 रुपए की धनराशि प्रदेश सरकार देगी.

ये भी पढ़ेंः पूर्व फौजी ने अपने सेना के अनुभवों को किया साझा, यूट्यूब चैनल किया लॉन्च

लेफ्टिनेंट जनरल कौशिक होगा बहल चौक का नामः पूर्व सैनिकों ने बहल चौक का नाम लेफ्टिनेंट जनरल ओपी कौशिक चौक के नाम पर रखने पर रखने का आग्रह किया. अजय भट्ट ने बताया कि उनके दिल में सैनिकों के लिए स्नेह और सम्मान है. जब वो सीमांत क्षेत्रों का भ्रमण कर रहे थे, उस दौरान उन्होंने सैनिकों की जीवटता को देखा कि किस तरह विपरीत परिस्थितियों में भी देशभक्ति का जज्बा बनाए रखते हैं.

सबसे ऊंची उड़ान भरते हैं एयरफोर्स के विमानः अजय भट्ट ने कहा कि विश्व में सबसे ऊंची उड़ान भारतीय वायुसेना के विमान भरते हैं और सबसे ऊंची सड़क पर भारतीय टैंक चलते हैं. पहले हम दूसरे देशों से सैन्य उपकरण आयात किया करते थे, लेकिन पीएम मोदी के नेतृत्व में आज हम सिर्फ अपने लिए हथियार नहीं बना रहे हैं, बल्कि दूसरे देशों को भी निर्यात कर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः ऋषिकेश में AAP सैनिक मिलन कार्यक्रम, बड़ी संख्या में परिवार समेत पहुंचे पूर्व सैनिक

10 हजार करोड़ के सैन्य उपकरण किए निर्यातः अजय भट्ट ने बताया कि अब तक भारत 10,000 करोड़ रुपए के सैन्य उपकरण मेक इन इंडिया के तहत निर्यात कर चुका है. आज दुनिया हर मोर्चे पर भारत की ओर देखती है, जो बड़ी उपलब्धि है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.