ऋषिकेश: प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं का हाल किसी से छुपा नहीं है. आए दिन लोगों को बेहतर इलाज के लिए अन्य जनपदों का रुख करना पड़ता है. वहीं एम्स ऋषिकेश का हेलीपैड आघात चिकित्सा और आपात स्थिति के मरीजों के लिए वरदान साबित हो रहा है. पिछले 6 माह के दौरान एयर एम्बुलेंस के माध्यम से इलाज हेतु 11 मरीजों को एम्स ऋषिकेश पहुंचाया जा चुका है. समय रहते अस्पताल पहुंचने के कारण मरीजों की जान बच सकी.
पढ़ें-आसन कंजर्वेशन में हुई गणना, 51 प्रजातियों के 4497 मिले पक्षी
डाॅक्टर उनियाल ने कहा कि यह विश्वस्तरीय सुविधा एम्स निदेशक प्रोफेसर रविकान्त की दूरदर्शी सोच की वजह से शुरू हो पायी है. इस सुविधा के माध्यम से अभी तक ट्राॅमा पेशेन्ट, गर्भवती महिला, ब्रेन स्ट्रोक, कोविड पेशेन्ट और सड़क दुर्घटनाओं में गंभीर रूप से घायल मरीजों को इलाज हेतु एम्स पहुंचे हैं. उन्होंने कहा समय रहते इलाज शुरू होने की वजह से यह सभी पेशेन्ट अब स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट चुके हैं. गौर हो कि दूरस्थ क्षेत्रों को एयर एम्बुलेंस की सुविधा से जोड़ने के उद्देश्य से एम्स के हेलीपैड का उद्घाटन सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा 11 अगस्त 2020 को किया गया था. एम्स ऋषिकेश में तब से एयर एम्बुलेंस के माध्यम से कई रोगी इलाज हेतु सुविधा का लाभ उठा चुके हैं.
अब तक इतने रोगी ले चुके लाभ
- 2 अक्टूबर 2020 से 20 फरवरी 2021 तक एयर एम्बुलेंस से एम्स पहुंचे मरीज.
- 2 अक्टूबर- पौड़ी से 55 वर्षीय ब्रेन स्ट्रोक का 1 रोगी.
- 15 अक्टूबर- पौड़ी से वाया देहरादून 44 वर्षीय पेनक्रियाज का 1 रोगी.
- 9 दिसंबर- चमोली से कोविड पाॅजिटिव 3 रोगी.
- 10 दिसंबर - कर्णप्रयाग से 1 कोविड मरीज.
- 4 जनवरी- सहस्त्रधारा, देहरादून से गले के टाॅन्सिल से ग्रसित 5 वर्षीय बालक.
- 29 जनवरी- पौड़ी से 55 वर्षीय मुंह में सूजन का रोगी.
- 19 फरवरी- टिहरी से 28 साल की 1 गर्भवती महिला.
- 20 फरवरी- देवाल चमोली से सड़क दुर्घटना के 2 घायल मरीज.