ऋषिकेश: चारधाम यात्रा के प्रवेश द्वार ऋषिकेश आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बेहतर मेडिकल सुविधा देने के लिए एम्स ऋषिकेश ने तैयारी पूरी कर ली है. यात्रियों के लिए एम्स ऋषिकेश के ट्रॉमा सेंटर की बिल्डिंग में चारधाम नाम से एक स्पेशल वार्ड बनाया गया. यहां सिर्फ चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं का ही उपचार किया जाएगा.
इस वार्ड में लगभग 6 बेड तैयार किये गये हैं. यात्रियों के उपचार के लिए स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की टीम हमेशा तैनात रहेंगे. दरअसल, 7 मई अक्षय तृतीया के दिन गंगोत्री और यमुनोत्री के धाम खुल रहे हैं. इसके बाद 9 मई को केदार धाम और 10 मई को बदरीनाथ के कपाट खुलेंगे. जबकि, कपाट खुलने से पहले ही श्रद्धालु ऋषिकेश फोटो मैट्रिक रजिस्ट्रेशन कर धाम के लिए रवाना हो रहे हैं.
एम्स ऋषिकेश के मीडिया कोर्डिनेटर डॉ संतोष कुमार ने बताया कि चारधाम यात्रा के लिए आने वाले यात्रियों के लिए इमरजेन्सी सेवा 24 घंटे उपलब्ध रहेगी. यात्रा के दौरान किसी भी तरह की सड़क दुर्घटना होती है या किसी को स्वास्थ्य संबंधी अन्य समस्याएं होती हैं तो तुरंत उसका उपचार किया जाएगा. उन्होंने बताया कि एम्स के चिकित्सक केदारनाथ और बदरीनाथ धाम में मंथली चेकअप के लिए जाएंगे.