विकासनगर: चकराता क्षेत्र के जाखाधार में बागवान महाबल सिंह नेगी ने स्थानीय ग्रामीणों और बागवानी प्रगति समिति के साथ मिलकर बंजर भूमि में फल पट्टी तैयार की है. रविवार को कृषि एवं उद्यान मंत्री सुबोध उनियाल ने इस फल पट्टी का उद्घाटन किया. उन्होंने ग्रामीणों के इस प्रयास की प्रशंसा भी की.
जौनसार बावर बागवानी समिति के तत्वधान में आयोजित एक समारोह के दौरान कृषि एवं उद्यान मंत्री सुबोध उनियाल ने क्षेत्रीय ग्रामीणों द्वारा तैयार बागान का निरीक्षण किया. इस बागवान को ग्रामीणों ने जौनसार बावर बागवानी प्रगति समिति के सहयोग से 3 हेक्टेयर बंजर भूमि पर विकसित किया है. इस बागान में अमरूद, अखरोट, सेब, अनार और आडू के पेड़ लगाए गए हैं.
कृषि एवं उद्यान मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि प्रदेश सरकार बागानों के कल्याण के लिए कई योजनाएं चला रही है. प्रदेश में कृषि और बागवानी ही लोगों की आर्थिकी का मुख्य आधार है. क्षेत्रीय युवा आधुनिक तरीके से कृषि और बागवानी के क्षेत्र में कार्य कर अच्छा रोजगार अर्जित कर सकते हैं. उन्होंने मुख्य कृषि अधिकारी विजय देवराडी व मुख्य उद्यान अधिकारी मीनाक्षी जोशी को ग्रामीणों व निजी संस्था के साथ मिलकर प्लान तैयार करने के निर्देश दिए हैं ताकि शीघ्र ही इस क्षेत्र को बागान के रूप में विकसित किया जा सके.
उन्होंने कहा कि राज्य की सबसे बड़ी समस्या पलायन है. जिसे रोकने के लिए कृषि और उद्यान विभाग का एकीकरण किया जाएगा. जिससे किसानों की समस्याओं को भी दूर किया जाएगा. उन्होंने कहा कि चकराता के जाखाधार क्षेत्र को बागवानी के क्षेत्र में डेवलप किया जा सकेगा.
ये भी पढ़ें: रुद्रप्रयाग: युवा महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम, लोकनृत्य में ऊखीमठ ने मारी बाजी
वहीं उन्होंने प्रगतिशील बागवान महाबल सिंह नेगी की प्रशंसा करते हुए कहा कि गांव से बाहर जाकर महाबल अच्छी नौकरी कर सकते थे. लेकिन उन्होंने अपनी मेहनत के दम पर बागवानी करने की ठानी. आज महाबल सिंह नेगी अन्य किसानों के लिए एक प्रेरणा स्रोत हैं.