डोईवाला: क्षेत्र के रानीपोखरी में किसानों के धान की फसल में पीला रोग लगने से परेशान हैं. किसानों को फसल की पैदावार कम होने की चिंता सताने लगी है. वहीं किसानों का कहना था कि दवा का छिड़काव करने के बाद भी फसल खराब होती जा रही है. इस खबर को ETV-भारत ने प्रमुखता से उठाए जाने के बाद जिम्मेदार नींद से जागे हैं. साथ ही क्षेत्र का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया.
किसान अनूप चौहान ने बताया कि उनके क्षेत्र में के किसानों के खेत में धान में रोग लग गया था और दवाई डालने के बावजूद भी कोई प्रभाव दिखाई नहीं दे रहा है. किसानों ने कृषि विभाग के अधिकारी पर आरोप लगाया था कि वे फील्ड पर नहीं आते है. साथ ही किसानों ने बीते दिन क्षेत्र में एक ही कृषि विशेषज्ञ होने की बात कही थी. ईटीवी भारत ने किसानों की समस्या को प्रमुखता से उठाया था, जिसके बाद अब कृषि विभाग के अधिकारियों की नींद टूटी है. कृषि विभाग के अधिकारियों ने क्षेत्र में जाकर किसानों की समस्या को सुना. साथ ही अधिकारियों ने किसानों की परेशानियों के निदान की जानकारी दी. फसल में पीला रोग लगने के लिए अधिकारियों ने किसानों को दवा का सही से छिड़काव करने के बारे में भी बताया.
ये भी पढ़ें: अब 'मास्क नहीं तो सामान नहीं', डीएम ने अधिकारियों को किया निर्देशित
सहायक कृषि अधिकारी देवेंद्र सिंह असवाल ने बताया कि रानीपोखरी में कुछ किसानों ने परंपरागत तरीके से और बिना बीज शोधन के धान लगाए हैं. जिसके कारण फसल में इस तरह के रोग देखने को मिले हैं. वही मौसम की वजह से भी धान की फसल में रोग लग जाता है. उन्होंने किसानों को दोनों प्रकार की बीमारियों से रूबरू कराया और सही समय पर दवा का छिड़काव व बीज को बिना शोधन के ना लगाने की सलाह दी. वहीं, सहायक कृषि अधिकारी ने किसानों को बताया कि वो अपने खेतों का बीमा अवश्य कराएं, जिससे कभी फसल खराब हो जाती है तो उन्हें मुआवजा मिल सकें.