देहरादून: कोरोना का कहर लगातार बढ़ता हुआ नजर आ रहा है. बावजूद इसके प्रदेश में नेताओं और लोगों द्वारा निकाली गई रैली में कोविड नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. इसे लेकर अब प्रशासन सख्त रुख अख्तियार करने की तैयारी में है, जिससे लोग नियमों का पालन करें.
पढ़ें- सुशीला तिवारी अस्पताल में 3 कोरोना मरीजों की मौत, पुलिस ने चलाया जन जागरूकता अभियान
प्रदर्शन-रैली के दौरान पुलिस बेरीकेडिंग में प्रदर्शनकारियों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन देखने को मिल रहा है. इसके कारण कोरोना संक्रमण के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं. इसी को देखते हुए जनहित में कोरोना संक्रमण से अतिरिक्त बचाव के लिए रैली-प्रदर्शन और धरना-प्रदर्शन के दौरान नियमों को दरकिनार करने वाले आरोपितों के खिलाफ पहले के मुकाबले सख्त से सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है.
इस मामले में देहरादून डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि कोरोना के नियमों को खुलेआम तोड़ा जा रहा है. हालांकि इस तरह के मामलों में मुकदमे जरूर दर्ज किए जाते हैं, लेकिन अब आरोपित लोगों के खिलाफ पहले की तुलना में सख्त कार्रवाई अमल में लाना आवश्यक है. सभी थाना, कोतवाली को निर्देशित कर दिया गया है कि आगामी समय में इस तरह के मामलों में पहले के मुकाबले धाराएं सख्त करके चार्जशीट तैयार की जाए.