मसूरी: एसडीएम शैलेंद्र सिंह नेगी (Mussoorie SDM Shailendra Singh Negi) ने मसूरी में हो रहे अवैध निर्माण और खनन को लेकर ताबड़तोड़ छापेमारी (Mussoorie action on illegal construction) की है. जिसको लेकर मसूरी एसडीएम द्वारा एमडीडीए और खनन विभाग के अधिकारियों के साथ मसूरी के मोसोनिक लॉज और चंडालगड़ी सहित कई जगहों पर छापेमारी की. जहां पर बिना अनुमति के भू माफियाओं द्वारा भूमि समतलीकरण के साथ प्लाटिंग कर निर्माण कराया जा रहा था.
एसडीएम मसूरी द्वारा मसूरी के मोसोनिक लॉज पर किए जा रहे अवैध खनन पर चालान कर खनन में इस्तेमाल की जा रही जेसीबी मशीन को भी सीज (Mussoorie administration action) कर दिया गया है. वहीं मसूरी के चंडालगड़ी में किए जा रहे अवैध खनन और निर्माण पर चालान की कार्रवाई की गई है. एसडीएम मसूरी शैलेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि मसूरी में पिछले कुछ समय से अवैध खनन और अवैध निर्माण कार्य तेजी से चल रहे हैं. कई लोगों द्वारा नक्शे पास कराए गए हैं, परंतु उसके विपरीत निर्माण कार्य किए जा रहे हैं. जिसके तहत हाल ही में दो बड़े निर्माण को सील किया गया है. साथ ही अनियमितता मिलने पर एक टावर को सील किया गया.
पढ़ें-मसूरी में अवैध निर्माण सील, कुछ और भवनों पर लटकी एमडीडीए की कार्रवाई की तलवार
उन्होंने आगे कहा कि कई जगह पर अवैध रूप से हो रहे खनन पर कार्रवाई करते हुए करोड़ों रुपए का चालान किया गया है. वहीं खनन के लेकर इस्तेमाल की जाने वाली जेसीबी मशीन को भी सीज किया है. उन्होंने कहा कि मसूरी में किसी भी प्रकार का अवैध निर्माण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. कई लोग पहाड़ और जमीन का बिना अनुमति के कटान और खनन कर रहे हैं, जो किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने सभी लोगों से आग्रह किया कि बिना नियमों के किसी प्रकार का निर्माण और खदान ना करें. अन्यथा उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.