देहरादूनः अंकिता भंडारी हत्याकांड (Ankita Bhandari Murder Case) के बाद अवैध होटल, रिजॉर्ट और होमस्टे को लेकर कार्रवाई जारी है. पुलिस प्रशासन लगातार छापेमारी की कार्रवाई कर रहा है. इसी कड़ी में विकासनगर में कई रिजॉर्ट, होटल, होमस्टे और गेस्ट हाउस पर ताबड़तोड़ छापेमारी की गई. इस दौरान अनियमितताएं पाए जाने पर एक होटल को सीज किया गया. जबकि, 6 रिजॉर्ट संचालकों पर चालान की कार्रवाई की गई.
दरअसल, पछवादून क्षेत्र में विकासनगर एसडीएम, सीओ, पर्यटन अधिकारी, नगर पालिका हरबर्टपुर अधिशासी अधिकारी, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक, वन विभाग, एमडीडीए, फायर सर्विस की एक संयुक्त टीम गठित की गई है. इसी कड़ी में टीम ने विकासनगर में संचालित रिजॉर्ट और होटलों आदि में छापेमारी की गई. इस दौरान 6 रिजॉर्ट में भारी अनियमितताएं मिलीं. जिस पर रिजॉर्ट संचालकों का चालान किया गया. जबकि, एक होटल को सीज कर दिया गया.
विकासनगर एसडीएम विनोद कुमार (Vikasnagar SDM Vinod Kumar) ने बताया कि सयुंक्त टीम ने ढालीपुर के महक रिजॉर्ट, मटक माजरी के रिवर व्यू रिजॉर्ट, विकासनगर के रेड सन गेस्ट हाउस, विकासनगर के कारबरी अकर्स रिजॉर्ट, शिमला बाईपास रोड स्थित मधुबन रिजॉर्ट और देहरादून विकासनगर रोड स्थित मैंगो ट्री रिजॉर्ट का चालान किया गया है. साथ ही विकासनगर बाजार में स्थित कालिंदी होटल को सीज (Vikasnagar Kalindi Hotel Seize) कर दिया गया है. वहीं, छापेमारी की कार्रवाई के दौरान होटल संचालकों में हड़कंप मचा रहा.
ये भी पढ़ेंः अंकिता हत्याकांड के बाद एक्शन में मसूरी में प्रशासन, अवैध होटल, रिजॉर्ट और होमस्टे पर की छापेमारी
देहरादून स्पा सेंटर पर छापेमारी, दो हुक्का बार सीजः राजपुर क्षेत्र में संचालित स्पा सेंटरों पर पुलिस ने छापेमारी (Dehradun Spa Center Raid) की. इस दौरान 10 स्पा सेंटरों में कर्मियों का सत्यापन नहीं मिला. इसके अलावा मसाज करने वाले कई कर्मी बिना ट्रेनिंग के मिले. साथ ही स्पा सेंटर में आए ग्राहक की कोई आईडी भी नहीं ली गई थी. ग्राहक के आने जाने वाले रजिस्टर भी अपडेट नहीं मिला. जिस पर पुलिस ने स्पा संचालकों से एक लाख रुपए का जुर्माना वसूला.
थाना राजपुर प्रभारी जितेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि अवैध रूप से हुक्का बार चलाकर युवाओं को नशा परोस रहे लोगों के खिलाफ भी सघन चेकिंग अभियान चलाया गया है. इसी कड़ी में राजपुर रोड पर संचालित लाउंज एंड कैफे और ओक कैफे एंड लाउंज को सीज किया (Dehradun Hookah bar Seized) गया है. दोनों हुक्का बार में 15 हुक्के, पाइप, फ्लेवर और तंबाकू बरामद हुआ है.