देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है. अभी तक प्रदेश में कोरोना के मरीजों की संख्या 17 तक पहुंच गई है. वहीं, देहरादून जिला प्रशासन की तरफ से कोरोनो को हराने के लिए हर संभव तैयारी की जा रही है.
देहरादून में कोरोना वायरस मरीजों और संदिग्धों के लिए क्वारंटाइन और आइसोलेशन बेड की व्यवस्था की गई है. जिला प्रशासन ने जनपद में 1399 क्वारंटाइन बेड की व्यवस्था की है. साथ ही 371 आइसोलेशन वार्ड भी बनाए गये हैं. वहीं, अगर मरीजों का आंकड़ा बढ़ता है तो उसके लिए भी इंतजाम स्वास्थ्य विभाग की तरफ से किये जाएंगे.
पढ़ें: कोरोना का असर: इतिहास में पहली बार हर की पैड़ी हुई कर्मकांड विहीन
जिला प्रशासन ने कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए कई होटल सहित कई संस्थाओं में भी क्वारंटाइन बेड की व्यवस्था की है. साथ ही दून मेडिकल कॉलेज को भी कोरोना वायरस के मरीजों के लिए सुरक्षित कर दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों को क्वारंटाइन किया जा रहा है.
जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि इस समय जनपद में कुल 1399 क्वारंटाइन बेड और 371 आइसोलेशन वार्ड की व्यवस्था की गई है. उन्होंने बताया कि संदिग्ध मरीजों को तुरंत क्वारंटाइन किया जा रहा है. वहीं, उन्होंने कहा कि मरीजों की संख्या बढ़ने की स्थिति में सभी व्यवस्थाएं की जाएंगी.