ऋषिकेश: पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश की वजह से लगातार गंगा का जलस्तर बढ़ रहा है. ऋषिकेश में गंगा खतरे के निशान से कुछ ही सेंटीमीटर नीचे बह रही है. त्रिवेणी घाट और परमार्थ निकेतन घाट के साथ कई अन्य घाट भी जलमग्न हो चुके हैं. गंगा का रौद्र रूप देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने तटीय क्षेत्रों में अलर्ट जारी कर दिया है. वहीं, त्रिवेणी घाट पर तैनात जल पुलिस लगातार अनाउंसमेंट कर लोगों को सावधान कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: अब गंभीर स्थिति में मिल सकेगा तत्काल इलाज, ऋषिकेश AIIMS में एयर एंबुलेंस का शुभारंभ
वहीं, भारी बारिश के चलते रायवाला में सौंग नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है. जिस कारण से गाय चराने गए बुजुर्ग दंपति नदी के बीच टापू में फंस गए. बुजुर्ग दंपत्ति को नदी में फंसा देख स्थानीय युवाओं ने मोर्चा संभाला और उन्हें सकुशल नदी की तेज धार से बचाकर किनारे लाए.
भारी बारिश के चलते सौंग नदी उफान पर है. गाय चराने गए एक बुजुर्ग दंपति अचानक सौंग नदी के बीच टापू पर फंस गए. जिसके बाद ग्रामीणों ने घटना की सूचना रायवाला पुलिस को दी. हालांकि पुलिस के पहुंचने के पहले स्थानीय देवेंद्र सेमवाल और रामवीर बगियाल नदी की तेज धार को पार कर बुजुर्ग दंपति के पास पहुंचे और उन्हें सकुशल किनारे लाए.