ETV Bharat / state

धोखाधड़ी के मुकदमों में बरती लापरवाही, दो उपनिरीक्षक निलंबित, 7 दरोगाओं की खोली गई जांच फाइल - देहरादून सब इंस्पेकटर सस्पेंड

देहरादून में धोखाधड़ी के मुकदमों में लापरवाही बरतना दो उपनिरीक्षकों को भारी पड़ गया. मामले में एडीजी लॉ एंड ऑर्डर वी मुरुगेशन ने दोनों के निलंबित के आदेश दिए. जिसके बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया है. आरोप है कि दोनों दरोगाओं ने मामले में शिथिलता बरती थी.

V Murugesan Ordered Suspension of Two Sub Inspectors
एडीजी मुरुगेशन
author img

By

Published : May 2, 2023, 5:48 PM IST

Updated : May 2, 2023, 10:37 PM IST

लापरवाही बरतने पर दो उपनिरीक्षक निलंबित.

देहरादूनः उत्तराखंड के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर वी मुरुगेशन ने आज एसएसपी कार्यालय में पुलिस अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर समेत एसपी सिटी, एसपी देहात, एसपी क्राइम और सभी सीओ शामिल रहे. बैठक में एडीजी वी मुरुगेशन ने धोखाधड़ी मामले के मुकदमे में लापरवाही बरतने पर दो उपनिरीक्षकों को निलंबित करने के आदेश दिए.

एडीजी लॉ एंड ऑर्डर वी मुरुगेशन ने बताया कि 420 के मामलों में लापरवाही बरतने पर दो दरोगाओं पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि 2 महीने पहले एक अभियान शुरू किया गया था. जिसमें 420 और कूट रचित दस्तावेजों के जरिए धोखाधड़ी करने से संबंधित मामलों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन दो दरोगाओं की ओर से इस मामले में कोई भी कार्रवाई नहीं की गई. इसी के चलते दोनों के खिलाफ सस्पेंशन के आदेश दिए.
ये भी पढ़ेंः बर्फबारी के बीच केदारनाथ पहुंचे डीजीपी अशोक कुमार, श्रद्धालुओं से की अपील- 'मौसम साफ होने तक रोकें अपनी यात्रा'

बताया जा रहा है कि लापरवाही बरतने वाले दरोगा पटेल नगर कोतवाली और राजपुर थाने में तैनात हैं. हालांकि, अभी तक देहरादून एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने ऐसा कोई आदेश जारी नहीं किया है. दरअसल, दो महीने पहले सभी जिला पुलिस को 420, कूट रचित दस्तावेज के जरिए ठगी और धोखाधड़ी करने के मामलों में सख्त एवं जल्द से जल्द कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन इन दो दरोगाओं पर आरोप है कि इन्होंने मामले में शिथिलता बरती. जिसके बाद एडीजी लॉ एंड ऑर्डर वी मुरुगेशन ने देहरादून एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर को दरोगाओं के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिए.

दो दरोगा निलंबित, 7 के खिलाफ खोली गई जांच फाइलः विवेचना में लापरवाही बरतने वाले 7 दरोगाओं के खिलाफ उच्च अधिकारियों के आदेश पर जांच फाइल खोली गई है. जिसमें उप निरीक्षक विनोद कुमार, उप निरीक्षक डीएन पुरोहित, उपनिरीक्षक कविंद्र राणा, उप निरीक्षक नरेंद्र पुरी, उप निरीक्षक संदीप कुमार, उप निरीक्षक शोएब अली और उप निरीक्षक मनवर सिंह के खिलाफ जांच खोली है. वहीं, उप निरीक्षक विनोद गोला थाना राजपुर और उप निरीक्षक बलवीर सिंह थाना पटेल नगर को धोखाधड़ी की विवेचना में लापरवाही व शिथिलता बरतने पर निलंबित कर दिया गया है.

लापरवाही बरतने पर दो उपनिरीक्षक निलंबित.

देहरादूनः उत्तराखंड के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर वी मुरुगेशन ने आज एसएसपी कार्यालय में पुलिस अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर समेत एसपी सिटी, एसपी देहात, एसपी क्राइम और सभी सीओ शामिल रहे. बैठक में एडीजी वी मुरुगेशन ने धोखाधड़ी मामले के मुकदमे में लापरवाही बरतने पर दो उपनिरीक्षकों को निलंबित करने के आदेश दिए.

एडीजी लॉ एंड ऑर्डर वी मुरुगेशन ने बताया कि 420 के मामलों में लापरवाही बरतने पर दो दरोगाओं पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि 2 महीने पहले एक अभियान शुरू किया गया था. जिसमें 420 और कूट रचित दस्तावेजों के जरिए धोखाधड़ी करने से संबंधित मामलों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन दो दरोगाओं की ओर से इस मामले में कोई भी कार्रवाई नहीं की गई. इसी के चलते दोनों के खिलाफ सस्पेंशन के आदेश दिए.
ये भी पढ़ेंः बर्फबारी के बीच केदारनाथ पहुंचे डीजीपी अशोक कुमार, श्रद्धालुओं से की अपील- 'मौसम साफ होने तक रोकें अपनी यात्रा'

बताया जा रहा है कि लापरवाही बरतने वाले दरोगा पटेल नगर कोतवाली और राजपुर थाने में तैनात हैं. हालांकि, अभी तक देहरादून एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने ऐसा कोई आदेश जारी नहीं किया है. दरअसल, दो महीने पहले सभी जिला पुलिस को 420, कूट रचित दस्तावेज के जरिए ठगी और धोखाधड़ी करने के मामलों में सख्त एवं जल्द से जल्द कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन इन दो दरोगाओं पर आरोप है कि इन्होंने मामले में शिथिलता बरती. जिसके बाद एडीजी लॉ एंड ऑर्डर वी मुरुगेशन ने देहरादून एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर को दरोगाओं के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिए.

दो दरोगा निलंबित, 7 के खिलाफ खोली गई जांच फाइलः विवेचना में लापरवाही बरतने वाले 7 दरोगाओं के खिलाफ उच्च अधिकारियों के आदेश पर जांच फाइल खोली गई है. जिसमें उप निरीक्षक विनोद कुमार, उप निरीक्षक डीएन पुरोहित, उपनिरीक्षक कविंद्र राणा, उप निरीक्षक नरेंद्र पुरी, उप निरीक्षक संदीप कुमार, उप निरीक्षक शोएब अली और उप निरीक्षक मनवर सिंह के खिलाफ जांच खोली है. वहीं, उप निरीक्षक विनोद गोला थाना राजपुर और उप निरीक्षक बलवीर सिंह थाना पटेल नगर को धोखाधड़ी की विवेचना में लापरवाही व शिथिलता बरतने पर निलंबित कर दिया गया है.

Last Updated : May 2, 2023, 10:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.