मसूरीः देहरादून मसूरी मार्ग किनारे अतिक्रमण और निर्माण (Action against illegal construction) को लेकर जिला प्रशासन की कार्रवाई शुरू हो गई है. जिलाधिकारी डॉ. राजेश कुमार के निर्देशों के बाद एसडीएम सदर मनीष कुमार (SDM Sadar Manish Kumar) और एसडीएम मसूरी नरेश चंद्र दुर्गापाल (SDM Mussoorie Naresh Chandra Durgapal) के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई. इसके तहत मसूरी देहरादून रोड (Mussoorie Dehradun Road) पर लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क किनारे 26 अवैध निर्माण को चिन्हित किया गया, जिनको ध्वस्त करने की कार्रवाई की गई.
मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (Mussoorie Dehradun Development Authority) के द्वारा मसूरी-देहरादून मार्ग के किनारे 202 बड़े पक्के निर्माण को चिन्हित किया गया है. इसके तहत प्राधिकरण द्वारा अतिक्रमणकारियों को अवैध निर्माण हटाने के निर्देश दिए गए. माना जा रहा कि अगले दो दिनों में बड़े-बड़े अवैध निर्माणों पर बड़ी कार्रवाई हो सकती है. एसडीएम सदर मनीष कुमार व एसडीएम मसूरी नरेश चंद्र दुर्गापाल ने बताया कि अतिक्रमण हटाने के लिए एक दिन का समय दिया गया है.
बता दें कि जिला प्रशासन द्वारा मसूरी देहरादून मार्ग पर सड़क किनारे विभिन्न अनाधिकृत रूप से रेस्टोरेंट ढाबा आदि बनाकर अतिक्रमण किया गया है. वहीं, मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के नियमों का उल्लंघन कर अवैध निर्माण कर दून व्यू को भी ढक दिया गया, जिसको लेकर जिला प्रशासन और मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण द्वारा कार्रवाई तेज कर दी गई है. मसूरी देहरादून रोड पर कार्रवाई के तहत प्रशासन की टीम के द्वारा 26 व्यक्तियों को नोटिस जारी किया था.
तालाब को कब्जा मुक्त करायाः उत्तराखंड हाईकोर्ट के आदेश पर प्रदेश में तालाबों को पुनर्जीवित करने के लिए तालाबों से अवैध कब्जे हटाए जाने की कार्रवाई शुरू हो गई है. खटीमा तहसील के मुड़ेली गांव में शुक्रवार को तहसीलदार युसूफ अली के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम ने बंद पड़े तालाब को पुनर्जीवित किया. साथ ही ग्रामीणों द्वारा अवैध कब्जे को भी हटाया.