ETV Bharat / state

बीयर की बोतल पर 20 रुपए ज्यादा लेना पड़ा भारी, आबकारी विभाग ने लगाया 60 हजार का जुर्माना - Dehradun Latest News

जिलाधिकारी आर राजेश कुमार (Dehradun DM R Rajesh Kumar) के निर्देश पर जिले में शराब की ओवर रेटिंग की शिकायत पर अभियान चलाया जा रहा है. ओवर रेटिंग के खिलाफ अभियान के तहत टीम ने मसूरी में बीयर की बोतल पर 60 रुपए की ओवर रेंटिग पर 60 हजार और लंढोर स्थित शराब की दुकान पर 20 रुपए ओवर रेटिंग पर 60 हजार रुपए का चालान किया.

Dehradun Latest News
Dehradun Latest News
author img

By

Published : Jul 4, 2022, 1:55 PM IST

देहरादून: शराब की दुकानों पर ओवर रेटिंग (Over rating on liquor shops) के खिलाफ आबकारी विभाग अभियान (Dehradun Excise Department) चलाए हुए है. इसी कड़ी में आबकारी विभाग की टीम ने अभियान चलाकर जुर्माने की कार्रवाई की. ओवर रेटिंग के खिलाफ अभियान के तहत टीम ने मसूरी में बीयर की बोतल पर 60 रुपए की ओवर रेंटिग पर 60 हजार और लंढोर स्थित शराब की दुकान पर 20 रुपए ओवर रेटिंग पर 60 हजार रुपए का चालान किया.

जिलाधिकारी आर राजेश कुमार (Dehradun DM R Rajesh Kumar) के निर्देश पर जिले में शराब की ओवर रेटिंग की शिकायत पर अभियान चलाया जा रहा है. अनियमितता पाए जाने पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. शराब की ओवर रेटिंग की शिकायतों का संज्ञान लेते हुए दुकानों में बैनर और फ्लैक्स लगाने के साथ ही शराब की ओवर रेटिंग करने व बैनर पोस्टर चस्पा न करने वाली दुकानों पर कार्रवाई की जा रही है. आबकारी विभाग के टीम द्वारा मसूरी में आवंटित शराब की दुकानों का निरीक्षण किया गया.

पढ़ें-सोमेश्वर में 3 पेटी अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार

दुकान में बीयर का एमआरपी मूल्य 160 रुपए था,जबकि 220 रुपए में बीयर बेची जा रही थी. साथ ही दुकान पर बिलिंग मशीन, रेट लिस्ट,टोल फ्री नंबर और संबंधित आबकारी निरीक्षक का नंबर चस्पा नहीं पाया गया. दुकान के निरीक्षण के दौरान ओवर रेटिंग और अन्य अनियमितता पाए जाने पर बीयर की दुकान का टीम द्वारा 60 हजार रुपये का चालान किया गया. इसी प्रकार अन्य शराब की बोतल पर निर्धारित मूल्य से 20 रुपए व 30 रुपए अधिक लेने पर लंढोर बाजार स्थित शराब की दुकान का 60 हजार का चालान किया गया.

बता दें कि बीते दिनों जिलाधिकारी आर राजेश कुमार ने बताया था कि जनपद में शराब की ओवर रेटिंग न हो इसके लिए आबकारी विभाग को नियमित निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए हैं. अनियमितता पाए जाने पर कार्रवाई करने और बार-बार इसकी पुनरावृत्ति होने पर निर्धारित प्रावधानों के अंतर्गत सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.

देहरादून: शराब की दुकानों पर ओवर रेटिंग (Over rating on liquor shops) के खिलाफ आबकारी विभाग अभियान (Dehradun Excise Department) चलाए हुए है. इसी कड़ी में आबकारी विभाग की टीम ने अभियान चलाकर जुर्माने की कार्रवाई की. ओवर रेटिंग के खिलाफ अभियान के तहत टीम ने मसूरी में बीयर की बोतल पर 60 रुपए की ओवर रेंटिग पर 60 हजार और लंढोर स्थित शराब की दुकान पर 20 रुपए ओवर रेटिंग पर 60 हजार रुपए का चालान किया.

जिलाधिकारी आर राजेश कुमार (Dehradun DM R Rajesh Kumar) के निर्देश पर जिले में शराब की ओवर रेटिंग की शिकायत पर अभियान चलाया जा रहा है. अनियमितता पाए जाने पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. शराब की ओवर रेटिंग की शिकायतों का संज्ञान लेते हुए दुकानों में बैनर और फ्लैक्स लगाने के साथ ही शराब की ओवर रेटिंग करने व बैनर पोस्टर चस्पा न करने वाली दुकानों पर कार्रवाई की जा रही है. आबकारी विभाग के टीम द्वारा मसूरी में आवंटित शराब की दुकानों का निरीक्षण किया गया.

पढ़ें-सोमेश्वर में 3 पेटी अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार

दुकान में बीयर का एमआरपी मूल्य 160 रुपए था,जबकि 220 रुपए में बीयर बेची जा रही थी. साथ ही दुकान पर बिलिंग मशीन, रेट लिस्ट,टोल फ्री नंबर और संबंधित आबकारी निरीक्षक का नंबर चस्पा नहीं पाया गया. दुकान के निरीक्षण के दौरान ओवर रेटिंग और अन्य अनियमितता पाए जाने पर बीयर की दुकान का टीम द्वारा 60 हजार रुपये का चालान किया गया. इसी प्रकार अन्य शराब की बोतल पर निर्धारित मूल्य से 20 रुपए व 30 रुपए अधिक लेने पर लंढोर बाजार स्थित शराब की दुकान का 60 हजार का चालान किया गया.

बता दें कि बीते दिनों जिलाधिकारी आर राजेश कुमार ने बताया था कि जनपद में शराब की ओवर रेटिंग न हो इसके लिए आबकारी विभाग को नियमित निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए हैं. अनियमितता पाए जाने पर कार्रवाई करने और बार-बार इसकी पुनरावृत्ति होने पर निर्धारित प्रावधानों के अंतर्गत सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.