देहरादून: राजधानी देहरादून में अवैध तरीके से यात्रियों को ले जाने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन कोई न कोई डग्गामार से जुड़ा मामला सामने आता रहता है. ताजा मामला रविवार देर रात का है. परिवहन विभाग ने आईएसबीटी देहरादून के बाहर से यात्रियों से खचाखच भरी उत्तर प्रदेश नंबर की प्राइवेट बस को सीज किया है.
बता दें, परिवहन विभाग को सूचना मिली की देहरादून आईएसबीटी के बाहर उत्तर प्रदेश नंबर की एक बस अवैध तरीके से सावारियों को लेकर जा रही है. मौके पर पहुंचे परिवहन विभाग के अधिकारियों ने बस को सीज कर दिया.
पढे़ं- प्रदेश में नए पर्यटन सर्किट और होमस्टे को लेकर सतपाल महाराज ने बताई ये बात, यहां होगा झील का निर्माण
इस दौरान अधिकारियों ने बस के कागजों की जांच की तो बस के पास यात्रियों को ले जाने का परमिट नहीं मिला. बावजूद, बस का संचालन यात्रियों को ले जाने के लिए किया जा रहा था. इसके बाद अधिकारियों ने बस से सभी यात्रियों को उतार कर बस को सीज कर दिया. हालांकि, इस दौरान यात्रियों को काफी असुविधा हुई.