देहरादूनः मुख्यमंत्री की घोषणाओं की अपडेट स्थिति को घोषणा पोर्टल पर नियमित रूप से अपलोड न किए जाने पर अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने अधिकारियों के सामने अपनी नाराजगी जाहिर की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को सख्त लहजे में कहा कि पेयजल, आपदा प्रबंधन, सिंचाई, विद्यालय शिक्षा और शहरी विकास विभाग में सचिव स्तर पर हर महीने समीक्षा बैठक की जाए. इतना ही नहीं बैठक में तैयार किए गए कार्यवृत्त की जानकारी अपर मुख्य सचिव को भी दी जाए.
अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने अधिकारियों को हिदायत दी है कि किसी भी घोषणा को अपने स्तर पर लंबित न रखा जाए. उसके तत्काल पूरा किए जाने के प्रयास किए जाएं. उधर, दूसरी तरफ घोषणाओं की क्रियान्वयन के लिए वित्तीय संसाधनों और उसके फिजिबिलिटी आकलन का भी विभाग के स्तर पर समीक्षा कर ली जाए.
![Uttarakhand ACS Radha Raturi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12-10-2023/uk-deh-01-announcement-report-dry-7206766_12102023165836_1210f_1697110116_164.jpg)
एसीएस राधा रतूड़ी ने पेयजल विभाग को वर्तमान में हैंडपंप लगाने की योजना के औचित्य के आधार पर दोबारा से समीक्षा करने के निर्देश दिए. साथ ही पेयजल की जो योजनाएं लंबित है, उन पर भी दो हफ्तों के भीतर कार्य वृत्त तैयार कर उन्हें अपडेट करने को कहा. इस दौरान शहरी विकास विभाग के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास शहरी योजना पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए. उन्होंने प्राथमिकता के आधार पर इसके काम को मिशन मोड पर पूरा करने के लिए कहा.
बता दें कि अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी समय-समय पर इन विभागों में मुख्यमंत्री की घोषणाओं को लेकर समीक्षा बैठक करती रहती हैं. इसके अलावा केंद्रीय योजनाओं को समय से पूरा करने के लिए भी अधिकारियों को निर्देश जारी होते रहे हैं. खास बात ये भी है कि उत्तराखंड में केंद्रीय योजनाओं की समय पर समीक्षा कर विभिन्न अड़चनों को दूर करने के भी निर्देश दिए गए हैं.