ETV Bharat / state

जमीन के नाम पर 80 लाख रुपए ठगी करने वाला अरेस्ट, एक साल के फरार चल रहा था आरोपी

80 लाख रुपए की ठगी करके एक साल से फरार चल रहा आरोपी आखिरकार पुलिस के हाथ आ ही गया. देहरादून पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा किया.

Accused
देहरादून पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
author img

By

Published : Jan 7, 2023, 5:16 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में जमीन की खरीद-फरोख्त के नाम ठगी के मामले में लगातार सामने आ रहे हैं. हालांकि इस तरह के मामलों पर पुलिस ने सख्ती बरतनी शुरू कर दिया है, जिसके कारण ठगों का अब पुलिस से बचना भी मुश्किल हो रहा है. देहरादून पुलिस ने आज 7 जनवरी को एक ऐसे ही ठगी का खुलासा किया है, जहां जमीन की रजिस्ट्री के नाम पर आरोपी ने पीड़ित व्यक्ति से 80 लाख रुपए की ठगी थी, जो अब पुलिस की गिरफ्त में है.

मामले का खुलासा देहरादून एसएसपी और डीआईजी दिलीप सिंह कुंवर ने किया. पुलिस ने बताया कि आरोपी करीब एक साल से फरार चल रहा था, जिसकी धरपकड़ के लिए पुलिस लगातार संभावित ठिकानों पर दबिश भी दे रही थी, लेकिन आरोपी हर बार पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाता था. हालांकि इस बार मुखबिर की सूचना पर सेलाकुई पुलिस ने आरोपी को विकास नगर कोतवाली के हरबर्टपुर क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम वीरेंद्र थापा है. आरोपी मूल रूप से डोईवाला थाना क्षेत्र के हर्रावाला का रहने वाला है.
पढ़ें- 'सरकारी वकील ही आरोपियों को बचा रहे', अंकिता भंडारी के पिता ने लगाए बड़े आरोप

पुलिस ने बताया कि यूपी के गाजियाबाद जिले के रहने चंद्र शेखर पांडे की सेलाकुई भावाला इलाके में लाखों रुपए की जमीन है. आरोपी ने अपने साथी के साथ मिलकर साल 2019-20 में जमीन मालिक की फर्जी आईडी तैयारी की और कोर्ट में उसी फर्जी आईडी की मदद से जमीन की रजिस्ट्री सहसपुर निवासी करण सिंह राणा को कर दी. इस तरह आरोपी ने करण सिंह राणा से करीब 80 लाख रुपए हड़प लिए.

पीड़ित को जब अपने साथ हुई धोखाधड़ी की खबर लगी तो उसने सेलाकुई थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस तभी से आरोपी की तलाश कर रही थी, लेकिन वो हाथ नहीं आ रहा था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया.

देहरादून: उत्तराखंड में जमीन की खरीद-फरोख्त के नाम ठगी के मामले में लगातार सामने आ रहे हैं. हालांकि इस तरह के मामलों पर पुलिस ने सख्ती बरतनी शुरू कर दिया है, जिसके कारण ठगों का अब पुलिस से बचना भी मुश्किल हो रहा है. देहरादून पुलिस ने आज 7 जनवरी को एक ऐसे ही ठगी का खुलासा किया है, जहां जमीन की रजिस्ट्री के नाम पर आरोपी ने पीड़ित व्यक्ति से 80 लाख रुपए की ठगी थी, जो अब पुलिस की गिरफ्त में है.

मामले का खुलासा देहरादून एसएसपी और डीआईजी दिलीप सिंह कुंवर ने किया. पुलिस ने बताया कि आरोपी करीब एक साल से फरार चल रहा था, जिसकी धरपकड़ के लिए पुलिस लगातार संभावित ठिकानों पर दबिश भी दे रही थी, लेकिन आरोपी हर बार पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाता था. हालांकि इस बार मुखबिर की सूचना पर सेलाकुई पुलिस ने आरोपी को विकास नगर कोतवाली के हरबर्टपुर क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम वीरेंद्र थापा है. आरोपी मूल रूप से डोईवाला थाना क्षेत्र के हर्रावाला का रहने वाला है.
पढ़ें- 'सरकारी वकील ही आरोपियों को बचा रहे', अंकिता भंडारी के पिता ने लगाए बड़े आरोप

पुलिस ने बताया कि यूपी के गाजियाबाद जिले के रहने चंद्र शेखर पांडे की सेलाकुई भावाला इलाके में लाखों रुपए की जमीन है. आरोपी ने अपने साथी के साथ मिलकर साल 2019-20 में जमीन मालिक की फर्जी आईडी तैयारी की और कोर्ट में उसी फर्जी आईडी की मदद से जमीन की रजिस्ट्री सहसपुर निवासी करण सिंह राणा को कर दी. इस तरह आरोपी ने करण सिंह राणा से करीब 80 लाख रुपए हड़प लिए.

पीड़ित को जब अपने साथ हुई धोखाधड़ी की खबर लगी तो उसने सेलाकुई थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस तभी से आरोपी की तलाश कर रही थी, लेकिन वो हाथ नहीं आ रहा था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.