मसूरी: नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ और मारपीट करने के आरोपी में पुलिस ने कमल सिंह बिष्ट को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में आरोपी का साथ देने वाली उसकी मंगेतर अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.
पढ़ें- दवा लेने जा रही महिला रिश्तेदार के घर से अचानक हुई गायब, सुबह मिला शव
इस मामले में मसूरी कोतवाल भावना कैंथोला ने बताया कि पीड़िता की मां की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ पॉक्सो और एससीएसटी एक्ट की आईपीसी की धारा (323, 506, 107, 354) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. पूरे मामले की विवेचना सीओ मसूरी एएस रावत द्वारा की जा रही है. सीओ एएस रावत मामले में युवती के परिजनों और आरोपी के परिजनों से पूछताछ की.
इस मामले में आरोपी के भाई सूरज बिष्ट ने बताया कि उसके भाई को पीड़िता द्वारा झूठे आरोप में फंसाया जा रहा है. पीड़िता उसके भाई को पहले से जानती थी और वह दोनों दोस्त हैं. सूरज के मुताबिक उसके भाई की सगाई देहरादून की लड़की से हुई है. इस बात को लेकर पीड़िता ने उसके भाई और मंगेतर के खिलाफ षड्यंत्र रचकर उन्हें फंसाया है.
पढ़ें- बच्चों का बस्ता हल्का करने की अनोखी पहल, हाथ में तख्ती लेकर छेड़ा अभियान
सूरज का कहना है कि पीड़िता ने ही उसके भाई और उसकी मंगेतर को फोन करके बुलाया था. उसके कहने पर ही उसका भाई और मंगेतर हाथी रोड पर गए थे, जहां पर उनके बीच किसी बात को लेकर नोकझोंक हुई थी. इसके बाद उसके भाई और मंगेतर देहरादून वापस आ गए थे. उन्हें मालूम नहीं है कि पीड़िता बदहवास अवस्था में मसूरी कैंपटी रोड पेट्रोल पंप के पास कैसे पहुंची और उसके साथ क्या हुआ.