देहरादून: उत्तराखंड में बरसात के बाद अब आगामी समय में मौसम साफ रहने की संभावना है. प्रदेश का मौसम 20 तारीख तक साफ बना रहेगा. इस दौरान जो फसलें तैयार हैं, किसान उन फसलों को काट सकते हैं. लेकिन शुक्रवार यानी आज से प्रदेश के कई जिलों में तापमान बढ़ने की आशंका जताई गई है. जिससे गर्मी बढ़ सकती है.
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार आज से धीरे-धीरे प्रदेश के अधिकांश जिलों का तापमान पढ़ने जा रहा है. उन्होंने बताया कि अभी अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से कम चल रहा है, लेकिन एक हफ्ते बाद तापमान सामान्य से दो से 3 डिग्री ऊपर भी आने की संभावना है. उन्होंने बताया कि आगामी 20 तारीख तक प्रदेश में कोई सिग्निफिकेंट वेदर एक्टिविटी की संभावनाएं नहीं हैं.
ऐसा रहेगा मौसम: विक्रम सिंह ने कहा कि उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर और रुद्रप्रयाग जिलों के अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश के थोड़े बहुत आसार हैं. लेकिन अन्य जिलों में आमतौर पर मौसम साफ रहेगा. विक्रम सिंह ने बताया कि 8 अप्रैल से लेकर 20 अप्रैल तक प्रदेश का मौसम साफ रहेगा. इस दौरान कृषक अपनी फसलों की कटाई कर सकते हैं. लेकिन एक्सटेंडेड रेंज फोरकास्ट में मौसम की वर्तमान स्थिति के अनुसार 21 तारीख के बाद फिर से रेन थंडर स्टॉर्म एक्टिविटी से मौसम बदलने के आसार हैं.
ये भी पढ़ें: uttarakhand weather: अब गर्मी के लिए हो जाएं तैयार, अगले 2 हफ्ते शुष्क रहेगा मौसम
बेमोसम बारिश ने किया था बहुत परेशान: गौरतलब है कि मार्च के आखिरी हफ्ते और अप्रैल के शुरुआती दिनों में बेमौसम की बरसात ने उत्तराखंड के लोगों को बहुत परेशान किया. ऊंचाई वाले इलाकों में जमकर बर्फबारी हुई तो मैदानी इलाकों में खूब बारिश हुई. इससे ठंड भी बेतहाशा बढ़ी. अब मौसम विभाग के इस अनुमान से लोग मौसम को लेकर निश्चिंत हो सकते हैं. हालांकि गर्मी परेशान कर सकती है.
इस मौसम में घूमें उत्तराखंड: मौसम विभाग के अनुसार 20 अप्रैल तक मौसम साफ रहेगा. ऐसे में अगर आप घूमने के शौकीन हैं तो उत्तराखंड चले आइए. उत्तराखंड में घूमने के लिए हिल स्टेशन और अनेक लेक हैं. आप मसूरी, औली, नैनीताल, कौसानी, रानीखेत, चोपता समेत अनेक ऐसी जगहों पर घूम सकते हैं और प्रकृति का आनंद ले सकते हैं.