देहरादून: कंट्रोल रूम के मार्फत देहरादून की एसडीआरएफ टीम को सूचना मिली कि ओल्ड मसूरी मार्ग, राजपुर में 02 युवक खाई में गिर गये हैं. इन युवकों के रेस्क्यू हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है. सूचना मिलते ही SDRF टीम मुख्य आरक्षी संतोष सिंह रावत के साथ आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों से लैस होकर तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई.
![Accident on Old Mussoorie Road](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/29-09-2023/19635786_.jpg)
ओल्ड मसूरी मार्ग पर हादसा: SDRF टीम त्वरित कार्रवाई करते हुऐ तत्काल घटनास्थल पर पहुंचीं. टीम लगभग 100 मीटर नीचे खाई में उतरी. खाई से हादसे का शिकार हुए युवकों तक पहुंची. हादसा स्थल पर दोनों युवक मिल गए. एसडीआरएफ की टीम ने देखा कि हादसे का शिकार हुए दो युवकों में से एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो चुकी थी. दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल अवस्था में मिला.
![Accident on Old Mussoorie Road](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/29-09-2023/uk-deh-01-mussoorie-accident-vis-uk10025_29092023104912_2909f_1695964752_708.jpg)
खाई में गिरे दो युवक: SDRF की टीम ने घायल युवक को कड़ी मशक्कत से खाई से निकालकर 100 मीटर ऊपर पहुंचाया. इसके बाद गंभीर रूप से घायल युवक को एम्बुलेंस की सहायता से अस्पताल भिजवाया गया. मृतक को भी खाई से बाहर निकालकर शव जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया. युवकों की पहचान उत्तर प्रदेश के शामली निवासी कपिल चौधरी उम्र 30 साल पुत्र ब्रजपाल और विनीत चौधरी उम्र 35 वर्ष पुत्र बिल्लू के रूप में हुई है.
![Accident on Old Mussoorie Road](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/29-09-2023/uk-deh-01-mussoorie-accident-vis-uk10025_29092023104912_2909f_1695964752_975.jpg)
हादसे में एक युवक की मौत: एसडीआरएफ की मीडिया सेल ने जानकारी दी कि 35 वर्षीय विनीत चौधरी की इस हादसे में मौत हो गई है. 30 वर्षीय कपिल चौधरी गंभीर रूप से घायल है. हादसा कैसे हुआ, इसका अभी पता नहीं चला है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: कालसी चकराता मोटर मार्ग पर यूपी के पर्यटकों की कार खाई में गिरी, तीन की मौत, एक घायल