ऋषिकेश: नगर में इन दिनों छात्र संघ चुनाव जोरों पर हैं. बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने नियमों को ताक पर रख कर नगर निगम के स्वर्ण जयंती सभागार में बैठक की. इस बैठक में ऋषिकेश मेयर अनिता ममगाईं भी शामिल रहीं.
बता दें कि छात्र संघ चुनाव में हिंसा और फिजूलखर्ची को रोकने के लिए लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों को लागू किया गया था. वहीं चुनाव से पहले प्रशासन ने छात्रों को शर्तों के प्रति अवगत भी कराया था. साथ ही महाविद्यालय कैंपस के बाहर चुनाव प्रचार-प्रसार करने पर रोक लगाई थी.
वहीं इसके उलट आज मेयर अनिता ममगाईं ने लिंगदोह कमेटी की शर्तों को ताक पर रखते हुए सरकारी भवन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. जिसमें उन्होंने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों को चुनाव जीतने के गुर समझाए. साथ ही एबीवीपी के प्रत्याशी के लिए एकजुट होकर कार्य करने की अपील भी की.
ये भी पढ़े: वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मां नंदा-सुनंदा महोत्सव का शुभारंभ
वहीं जब मामले को लेकर ईटीवी भारत ने नगर निगम के स्टोर कीपर प्रमोद थापा से जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि स्वर्ण जयंती सभागार में निजी बैठक आयोजित करने के लिए 2 घंटे के 1000 रुपए शुल्क के रूप में लिए जाते हैं. लेकिन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बैठक में सभागार को बुक करने की सूचना नहीं दी गई थी.