ETV Bharat / state

निकाय और पंचायत चुनावों की तैयारियों में जुटी आप, उत्तराखंड के सह प्रभारी ने की बैठक - Arvind kejriwal

नगर निकाय और पंचायत चुनावों को लेकर आप उत्तराखंड सह प्रभारी राजीव चौधरी ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को चुनाव की तैयारियों को लेकर दिशा निर्देश दिए. वहीं, उन्होंने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Dec 22, 2022, 7:45 PM IST

Updated : Dec 22, 2022, 10:41 PM IST

निकाय और पंचायत चुनावों की तैयारियों में जुटी आप

देहरादून: आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के उत्तराखंड सह प्रभारी राजीव चौधरी (AAP Uttarakhand co incharge Rajeev Chowdhary) दिल्ली में एमसीडी चुनाव जीतने के बाद पहली बार देहरादून पहुंचे. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. वहीं, उन्होंने प्रदेश कार्यालय में आगामी नगर निकाय और पंचायत चुनावों को लेकर आप पदाधिकारियों के साथ एक बैठक की.

बैठक में राजीव चौधरी ने कहा कि आम आदमी पार्टी अगले साल अक्टूबर में होने वाले नगर निकाय चुनाव (municipal elections) को पूरी मजबूती के साथ लड़ेगी. आप ने दिल्ली में काम करके दिखाया है. इसलिए पार्टी ने दिल्ली एमसीडी चुनाव में शानदार जीत दर्ज की है. इसका एक कारण आम आदमी पार्टी की लोकप्रियता और अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal) की मेहनत भी है.
ये भी पढ़ें: कांग्रेस का दावा, राहुल की भारत जोड़ो यात्रा से घबराई केंद्र सरकार दे रही कोरोना का हवाला

राजीव चौधरी ने कहा दिल्ली एमसीडी की रणनीति के अनुसार पार्टी उत्तराखंड में होने वाले नगर निकाय चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करेगी. वहीं, उन्होंने विभिन्न मुद्दों को लेकर सरकार पर निशाना भी साधा है. उन्होंने कहा 2022 के चुनाव से पहले भी भाजपा सरकार पूरी तरह विफल साबित हुई थी, लेकिन भाजपा ने लोगों के साथ छलावा करके और चेहरा बदलकर दोबारा सत्ता हासिल कर ली. अब भाजपा के सभी वादे दोबारा खोखले साबित हो रहे हैं.

राजीव चौधरी ने कहा भाजपा शासनकाल में राज्य की कानून व्यवस्था चरमराई हुई है. भर्ती घोटाले, अंकिता हत्याकांड मामले में सीधे-सीधे तार सरकार से जुड़ रहे हैं, लेकिन सरकार पूरी तरह से दोषियों को बचाने में लगी हुई है. वहीं, राजीव चौधरी ने कार्यकर्ताओं में भी जोश भरा. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा दिल्ली एमसीडी चुनाव और आप के राष्ट्रीय पार्टी बनने से यह स्पष्ट हो गया है कि पार्टी उत्तराखंड में आगामी नगर निकाय चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करने जा रही है.

निकाय और पंचायत चुनावों की तैयारियों में जुटी आप

देहरादून: आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के उत्तराखंड सह प्रभारी राजीव चौधरी (AAP Uttarakhand co incharge Rajeev Chowdhary) दिल्ली में एमसीडी चुनाव जीतने के बाद पहली बार देहरादून पहुंचे. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. वहीं, उन्होंने प्रदेश कार्यालय में आगामी नगर निकाय और पंचायत चुनावों को लेकर आप पदाधिकारियों के साथ एक बैठक की.

बैठक में राजीव चौधरी ने कहा कि आम आदमी पार्टी अगले साल अक्टूबर में होने वाले नगर निकाय चुनाव (municipal elections) को पूरी मजबूती के साथ लड़ेगी. आप ने दिल्ली में काम करके दिखाया है. इसलिए पार्टी ने दिल्ली एमसीडी चुनाव में शानदार जीत दर्ज की है. इसका एक कारण आम आदमी पार्टी की लोकप्रियता और अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal) की मेहनत भी है.
ये भी पढ़ें: कांग्रेस का दावा, राहुल की भारत जोड़ो यात्रा से घबराई केंद्र सरकार दे रही कोरोना का हवाला

राजीव चौधरी ने कहा दिल्ली एमसीडी की रणनीति के अनुसार पार्टी उत्तराखंड में होने वाले नगर निकाय चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करेगी. वहीं, उन्होंने विभिन्न मुद्दों को लेकर सरकार पर निशाना भी साधा है. उन्होंने कहा 2022 के चुनाव से पहले भी भाजपा सरकार पूरी तरह विफल साबित हुई थी, लेकिन भाजपा ने लोगों के साथ छलावा करके और चेहरा बदलकर दोबारा सत्ता हासिल कर ली. अब भाजपा के सभी वादे दोबारा खोखले साबित हो रहे हैं.

राजीव चौधरी ने कहा भाजपा शासनकाल में राज्य की कानून व्यवस्था चरमराई हुई है. भर्ती घोटाले, अंकिता हत्याकांड मामले में सीधे-सीधे तार सरकार से जुड़ रहे हैं, लेकिन सरकार पूरी तरह से दोषियों को बचाने में लगी हुई है. वहीं, राजीव चौधरी ने कार्यकर्ताओं में भी जोश भरा. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा दिल्ली एमसीडी चुनाव और आप के राष्ट्रीय पार्टी बनने से यह स्पष्ट हो गया है कि पार्टी उत्तराखंड में आगामी नगर निकाय चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करने जा रही है.

Last Updated : Dec 22, 2022, 10:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.