देहरादून/हरिद्वार/मसूरी/अल्मोड़ा/काशीपुरः उत्तराखंड में खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के पार्टी में वापसी पर बीजेपी का चौतरफा विरोध हो रहा है. चैंपियन के दोबारे बीजेपी में शामिल होने के बाद विपक्ष को एक और मुद्दा मिल गया है. जिसे लेकर विपक्ष के सभी पार्टी अब बीजेपी घेरने से नहीं चूक रही है. इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी और उक्रांद ने पुतला फूंककर विरोध जताया. साथ ही सरकार से विधायक चैंपियन और महेश नेगी की बर्खास्तगी की मांग की.
AAP ने बीजेपी कार्यालय के पास चैंपियन का पुतला फूंककर व्यक्त किया आक्रोश
बीते एक साल से बीजेपी से निष्कासित चल रहे खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की घर वापसी हो गई है. जिसका विरोध करते हुए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी प्रदेश कार्यालय के पास प्रदर्शन करते हुए चैंपियन का पुतला फूंका. साथ ही पैदल मार्च निकाला, लेकिन बीजेपी प्रदेश मुख्यालय के पास पहुंचते ही पुलिस बल ने प्रदर्शनकारियों को बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया. रोके जाने से नाराज आप कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच जमकर धक्का-मुक्की भी हुई.
आम आदमी पार्टी के नेता रविंद्र आनंद ने कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की बर्खास्तगी की मांग करते हुए कहा कि राज्य के उत्तराखंड वासियों ने जिस उद्देश्य से राज्य गठन के लिए संघर्ष किया और अपने प्राणों की आहुतियां दी, उसी राज्य में बीजेपी विधायक चैंपियन ने पहाड़ के लोगों को अपमानित करते हुए अपशब्दों का प्रयोग किया है. ऐसे विधायक की बीजेपी ने वापसी करवाई है. जबकि, यौन शोषण आरोपों में घिरे एक और बीजेपी विधायक को सरकार की ओर से संरक्षण प्रदान किया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः छह साल की सजा 13 महीने में पूरी, विधायक चैंपियन की बीजेपी में घर वापसी
हरिद्वार में चैंपियन की बर्खास्त करने को लेकर जमकर की नारेबाजी
बीजेपी में दागी विधायक की वापसी की चारों ओर निंदा हो रही है. हरिद्वार में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विवादित विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की बीजेपी में वापसी को उत्तराखंड की जनता का अपमान बताते हुए प्रदर्शन किया. आप कार्यकर्ताओं ने कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को बर्खास्त करने की मांग की.
आप जिलाध्यक्ष हेमा भंडारी ने कहा कि खानपुर विधायक चैंपियन ने उत्तराखंड ओर उत्तराखंड की जनता के विषय मे अभद्र टिप्पणी की थी, जिसे उत्तराखंड की जनता भूली नहीं है. ऐसे विधायक को वापस लेकर बीजेपी के नेता उत्तराखंड की जनता का अपमान कर रहे हैं. बीजेपी की कथनी और करनी में अंतर है. आने वाले चुनावों में जनता बीजेपी को सबक सिखाएगी.
आप के आते ही बौखलाई बीजेपीः सुमित दयाल
मसूरी में भी आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने झूला घर में जमकर विरोध प्रदर्शन किया. आप पार्टी मसूरी विधानसभा प्रभारी सुमित दयाल ने कहा कि विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने बीते 13 महीने पहले उत्तराखंड वासियों को अपशब्द बोले थे. जिसे लेकर बीजेपी ने 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया था, लेकिन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के उत्तराखंड में 70 विधानसभा में चुनाव लड़ने की बात को सुनकर बीजेपी बौखला गई है. जिसके बाद बीजेपी अपने पुराने और रूठे हुए नेताओं को मनाने में लगी हुई है.
ये भी पढ़ेंः चुनावी दंगल 2022: फिर घूमेगा जीत का चक्र या गुटबाजी पड़ेगी भारी, कैसी है कांग्रेस की तैयारी?
विधायक चैंपियन और महेश नेगी को लेकर आप ने बीजेपी के कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल
अल्मोड़ा में आम आदमी पार्टी ने चैंपियन की बीजेपी में वापसी और द्वारहाट विधायक महेश नेगी को लेकर विरोध जताते हुए बीजेपी की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं. आम आदमी पार्टी के कुमाऊं प्रभारी अमित जोशी के नेतृत्व में आप कार्यकर्ताओं ने नगर के चौघानपाटा चौक में एकत्रित होकर सरकार और चैंपियन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
इस मौके पर अमित जोशी ने कहा कि उत्तराखंड हमारी मातृ भूमि है. जिसे यहां के लोगों ने काफी संघर्षों से प्राप्त किया है, लेकिन चैंपियन अहंकारी विधायक हैं. जो अपशब्द बोलते हैं. जबकि, अन्य विधायक बेटियों की असमत से खेल रहे हैं. ऐसे में बीजेपी की चाल, चरित्र व चेहरे की असली हकीकत सभी के सामने है. उन्होंने कहा कि ऐसे दागी-बागी नेताओं की उत्तराखंड को कोई जरूरत नहीं है.
ये भी पढ़ेंः देहरादून: CM केजरीवाल का उत्तराखंड की जनता के नाम संदेश, किये कई वादे
चैंपियन को वापस लाकर बीजेपी खो रही अपना जनाधारः UKD
खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की दोबारा बीजेपी में वापसी के खिलाफ यूकेडी भी आक्रमक हो गई है. उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय संरक्षक त्रिवेंद्र पंवार ने कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की बर्खास्तगी की मांग की है. उन्होंने कहा कि कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के शब्द माफी लायक नहीं है. क्योंकि, उन्होंने उत्तराखंड की जनता का अपमान किया है. प्रणव की वापस इस बात की ओर इशारा कर रही कि बीजेपी आने वाले समय में अपना जनाधार खोने जा रही है.
विधायक चीमा के कार्यालय पहुंचकर आप के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
काशीपुर में भी आम आदमी पार्टी ने स्थानीय विधायक हरभजन सिंह चीमा के कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन कर नारेबाजी की. इस दौरान उन्होंने विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन को बीजेपी से बर्खास्त करने की जोरदार मांग की. आम आदमी पार्टी के काशीपुर विधानसभा प्रभारी मयंक शर्मा ने कहा कि आप, बीजेपी के इस दोहरे चरित्र का पुरजोर तरीके से विरोध करती है.