देहरादूनः उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद कपरवाण ने शुक्रवार को भाजपा में घर वापसी की. कुछ समय पहले विनोद कपरवाण ने भाजपा छोड़ आम आदमी पार्टी का दामन थामा था. आप ने पार्टी में विनोद को प्रदेश उपाध्यक्ष का पद दिया था.
कुछ ही समय पहले भाजपा को छोड़ कर जाने वाले चमोली के पूर्व जिलाध्यक्ष विनोद कपरवाण आम आदमी पार्टी में चले गए थे. विनोद कपरवाण आम आदमी पार्टी में प्रदेश उपाध्यक्ष के पद पर थे. लेकिन बदरीनाथ विधायक महेंद्र भट्ट उन्हें घर वापसी कराने में सफल रहे और शुक्रवार को विनोद कपरवाण ने भाजपा का दामन थाम लिया.
इस मौके पर बीजेपी के सदस्य समिति के अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने विनोद कपरवाण को भाजपा की सदस्यता दिलाई और माल्यार्पण के साथ पटका पहनाकर उन्हें भाजपा में शामिल करवाया. इस दौरान नरेश बंसल ने कहा कि भाजपा में लगातार लोगों की आस्था बढ़ रही है. लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य के विकास में अपना सुनहरे भविष्य देख रहे हैं, जिसके चलते लोग लगातार भाजपा में शामिल हो रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः BJP के हुए निर्दलीय MLA राम सिंह कैड़ा, 100 से ज्यादा समर्थकों संग बलूनी ने दिलाई सदस्यता
भटक गया था रास्ताः भाजपा में वापसी करने के बाद विनोद कपरवाण ने मीडिया से कहा कि वह बीच में रास्ता भटक गए थे. उन्होंने पार्टी का साथ छोड़ दिया था. लेकिन वापस युवा और जुझारू मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के काम को देखते हुए वह आकर्षित हुए हैं. उन्होंने कहा कि वह चमोली विधानसभा क्षेत्र के साथ-साथ पूरे प्रदेश में भाजपा के प्रति पूरी तरह से समर्पित हैं.