ETV Bharat / state

उत्तराखंड में बनने से पहले टूटी 'आप', चुनाव से पहले तैयार हुआ नया दल

प्रदेश में चुनाव नजदीक आते ही एक बार फिर नई-नई राजनीतिक पार्टियां गठित होने लगी है. इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी छोड़कर आने वाले कुछ नेताओं ने सर्वजन स्वराज पार्टी का गठन किया है.

aap-leaders-left-the-party-and-formed-sarvajan-swaraj-party-in-uttarakhand
उत्तराखंड में बनने से पहले टूटी 'आप'
author img

By

Published : Aug 1, 2020, 6:26 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में तीसरे विकल्प का सपना देख रही आम आदमी पार्टी को तगड़ा झटका लगा है. विधानसभा चुनाव 2022 से पहले पार्टी के कई नेताओं ने आप का साथ छोड़कर नया दल बना लिया है. साथ ही इस दल ने आगामी चुनाव में पुरजोर तरीके से उतरने की भी मंशा भी जाहिर की है. जिससे आने वाले समय में आप की राहें राज्य में मुश्किलों भरी हो सकती है.

उत्तराखंड में बनने से पहले टूटी 'आप'
प्रदेश में चुनाव नजदीक आते ही एक बार फिर नई-नई राजनीतिक पार्टियां गठित होने लगी हैं.इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी छोड़कर आने वाले कुछ नेताओं ने सर्वजन स्वराज पार्टी का गठन किया है. बता दें कि हाल ही में दौलत कुमार और राजेश्वर भट्ट जैसे कुछ नेताओं ने आम आदमी पार्टी छोड़ी थी. जिसके बाद इन्होंने कुछ संगठनों के साथ मिलकर नई पार्टी बनाई है.

पढ़ें- डेढ़ साल से फरार अपराधी गिरफ्तार, तीन शराबियों को भी किया चालान

पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दौलत कुमार ने बताया कि राज्य में भाजपा और कांग्रेस बारी-बारी से प्रदेशवासियों को ठगती रही हैं. ऐसे में विभिन्न संगठनों के साथ मिलकर एक नई नई पार्टी का गठन किया गया है. यह पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में पुरजोर तरीके से चुनाव में उतरकर अपना दमखम दिखाएगी.

पढ़ें-हाशिए पर लोक कलाकार: दर-दर ठोकरें खाते संस्कृति के 'रक्षक', लॉकडाउन ने बिगाड़े हालात

प्रदेश में चुनावी साल नजदीक आते ही हर बार प्रदेश में नई पार्टियों का जमघट लग जाता है. इसे भी चुनाव से पहले की ऐसी ही गतिविधि माना जा रहा है. इस बार खास बात यह है कि नया दल बनाने वालों में कई लोग आम आदमी पार्टी छोड़ कर आए हैं. जिससे उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी को ज्यादा नुकसान हुआ है. कुल मिलाकर देखा जाए तो उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी के अस्तित्व में आने से पहले ही पार्टी के मंसूबे 'धड़ाम' होते दिख रहे हैं.

देहरादून: उत्तराखंड में तीसरे विकल्प का सपना देख रही आम आदमी पार्टी को तगड़ा झटका लगा है. विधानसभा चुनाव 2022 से पहले पार्टी के कई नेताओं ने आप का साथ छोड़कर नया दल बना लिया है. साथ ही इस दल ने आगामी चुनाव में पुरजोर तरीके से उतरने की भी मंशा भी जाहिर की है. जिससे आने वाले समय में आप की राहें राज्य में मुश्किलों भरी हो सकती है.

उत्तराखंड में बनने से पहले टूटी 'आप'
प्रदेश में चुनाव नजदीक आते ही एक बार फिर नई-नई राजनीतिक पार्टियां गठित होने लगी हैं.इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी छोड़कर आने वाले कुछ नेताओं ने सर्वजन स्वराज पार्टी का गठन किया है. बता दें कि हाल ही में दौलत कुमार और राजेश्वर भट्ट जैसे कुछ नेताओं ने आम आदमी पार्टी छोड़ी थी. जिसके बाद इन्होंने कुछ संगठनों के साथ मिलकर नई पार्टी बनाई है.

पढ़ें- डेढ़ साल से फरार अपराधी गिरफ्तार, तीन शराबियों को भी किया चालान

पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दौलत कुमार ने बताया कि राज्य में भाजपा और कांग्रेस बारी-बारी से प्रदेशवासियों को ठगती रही हैं. ऐसे में विभिन्न संगठनों के साथ मिलकर एक नई नई पार्टी का गठन किया गया है. यह पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में पुरजोर तरीके से चुनाव में उतरकर अपना दमखम दिखाएगी.

पढ़ें-हाशिए पर लोक कलाकार: दर-दर ठोकरें खाते संस्कृति के 'रक्षक', लॉकडाउन ने बिगाड़े हालात

प्रदेश में चुनावी साल नजदीक आते ही हर बार प्रदेश में नई पार्टियों का जमघट लग जाता है. इसे भी चुनाव से पहले की ऐसी ही गतिविधि माना जा रहा है. इस बार खास बात यह है कि नया दल बनाने वालों में कई लोग आम आदमी पार्टी छोड़ कर आए हैं. जिससे उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी को ज्यादा नुकसान हुआ है. कुल मिलाकर देखा जाए तो उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी के अस्तित्व में आने से पहले ही पार्टी के मंसूबे 'धड़ाम' होते दिख रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.