ETV Bharat / state

हरक सिंह मामले पर APP ने बीजेपी-कांग्रेस साधा निशाना, कहा- दलबदलुओं को सबक सिखाने का सही समय

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में प्रदेश के अंदर सोमवार को बड़ा राजनीतिक बदलाव हुआ. बीजेपी ने हरक सिंह रावत को उत्तराखंड सरकार और संगठन से बाहर कर दिया है. अब हरक सिंह रावत के कांग्रेस में जाने की चर्चाएं हैं. आप के प्रवक्ता नवीन पिरशाली ने हरक सिंह रावत के साथ बीजेपी और कांग्रेस को आडे़ हाथों लिया है.

aap
आप नेता नवीन पिरशाली
author img

By

Published : Jan 17, 2022, 7:59 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड सरकार और बीजेपी संगठन से बाहर निकालने जाने के बाद हरक सिंह रावत के कांग्रेस में जाने की चर्चाएं हैं. वहीं इस मामले में नेताओं की बयानबाजी का दौरा भी शुरू हो गया है. हरक सिंह रावत पर निशाना साधते हुए आम आदमी पार्टी (आप) ने कहा कि जनता अब ऐसे नेताओं की असलियत पहचान चुकी है और उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में दल-बदलूओं को सबक सिखाने जा रही है.

आप के प्रवक्ता नवीन पिरशाली का कहना है कि उत्तराखंड की राजनीति में एक बार फिर भूचाल आ चुका है, जिसे उत्तराखंड की जनता समझ चुकी है. अब प्रदेश की जनता यहां की घटिया राजनीति को भलीभांति समझ चुकी है.

पढ़ें- मिस इंडिया बहू अनुकृति को राजनीतिक विरासत सौंपना चाहते हैं हरक, यही तो नहीं निष्कासन की वजह?

उन्होंने कहा कि यहां के नेता दलबदल को व्यवसाय समझने लग गए हैं और यह दलबदलू नेता कभी कांग्रेस तो कभी भाजपा में जाते हैं. उन्होंने हरक सिंह रावत पर निशाना साधते हुए कहा कि हरक का जो नाटकीय प्रकरण चल रहा है, वो जनता के सामने आ चुका है. बीजेपी और कांग्रेस की सिर्फ जनता को धोखा देने की राजनीति रही है. हरक सिंह इस बात का जीता जागता प्रमाण हैं.

आप प्रवक्ता ने कहा कि हरक सिंह रावत जैसे नेताओं ने उत्तराखंड की राजनीति को बर्बाद किया है. उन्होंने शहीदों को सपनों को चकनाचूर भी किया है. आप ने भाजपा-कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कल तक जो नेता हरक सिंह रावत को गालियां देते थे. आज वह उन्हें आदरणीय कहकर संबोधित कर रहे हैं और जो कल तक उन्हें आदरणीय कहते थे वहीं नेता आज उन्हें गालियां दे रहे हैं. लेकिन अब स्वार्थ की राजनीति करने वाले नेताओं की राजनीति पर लगाम लगाने का वक्त आ गया है.

देहरादून: उत्तराखंड सरकार और बीजेपी संगठन से बाहर निकालने जाने के बाद हरक सिंह रावत के कांग्रेस में जाने की चर्चाएं हैं. वहीं इस मामले में नेताओं की बयानबाजी का दौरा भी शुरू हो गया है. हरक सिंह रावत पर निशाना साधते हुए आम आदमी पार्टी (आप) ने कहा कि जनता अब ऐसे नेताओं की असलियत पहचान चुकी है और उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में दल-बदलूओं को सबक सिखाने जा रही है.

आप के प्रवक्ता नवीन पिरशाली का कहना है कि उत्तराखंड की राजनीति में एक बार फिर भूचाल आ चुका है, जिसे उत्तराखंड की जनता समझ चुकी है. अब प्रदेश की जनता यहां की घटिया राजनीति को भलीभांति समझ चुकी है.

पढ़ें- मिस इंडिया बहू अनुकृति को राजनीतिक विरासत सौंपना चाहते हैं हरक, यही तो नहीं निष्कासन की वजह?

उन्होंने कहा कि यहां के नेता दलबदल को व्यवसाय समझने लग गए हैं और यह दलबदलू नेता कभी कांग्रेस तो कभी भाजपा में जाते हैं. उन्होंने हरक सिंह रावत पर निशाना साधते हुए कहा कि हरक का जो नाटकीय प्रकरण चल रहा है, वो जनता के सामने आ चुका है. बीजेपी और कांग्रेस की सिर्फ जनता को धोखा देने की राजनीति रही है. हरक सिंह इस बात का जीता जागता प्रमाण हैं.

आप प्रवक्ता ने कहा कि हरक सिंह रावत जैसे नेताओं ने उत्तराखंड की राजनीति को बर्बाद किया है. उन्होंने शहीदों को सपनों को चकनाचूर भी किया है. आप ने भाजपा-कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कल तक जो नेता हरक सिंह रावत को गालियां देते थे. आज वह उन्हें आदरणीय कहकर संबोधित कर रहे हैं और जो कल तक उन्हें आदरणीय कहते थे वहीं नेता आज उन्हें गालियां दे रहे हैं. लेकिन अब स्वार्थ की राजनीति करने वाले नेताओं की राजनीति पर लगाम लगाने का वक्त आ गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.