ETV Bharat / state

सेल्फी विद स्कूल अभियान से आप ने सरकार को दिखाया 'आइना', विकास दावों पर उठाए सवाल - आप ने त्रिवेंद्र सरकार के दावों की खोली पोल

आम आदमी पार्टी (आप) ने सेल्फी विद स्कूल अभियान के जरिए त्रिवेंद्र सरकार के उन सभी दावों पर सवाल खड़े किए हैं, जिसके तहत राज्य सरकार प्रदेश के सरकारी स्कूलों में बेहतर शिक्षा का दावा करती है.

Uttarakhand AAP news
आप का सेल्फी विद स्कूल अभियान.
author img

By

Published : Jan 15, 2021, 5:46 PM IST

देहरादून/हरिद्वार/अल्मोड़ा: 2022 के चुनाव से पहले उत्तराखंड में अपनी जमीन को मजबूत करने और त्रिवेंद्र सरकार को घेरने के लिए आम आदमी पार्टी (आप) ने सेल्फी विद स्कूल अभियान की शुरूआत की है. सेल्फी विद स्कूल अभियान के जरिए आप प्रदेश के बदहाल स्कूलों की तस्वीर जनता के सामने रखने की कोशिश कर रही है. शुक्रवार को प्रदेश अलग-अलग जिलों में आप ने बदहाल स्कूलों के तस्वीर की प्रदर्शनी लगाई और त्रिवेंद्र सरकार पर निशाना साधा.

राजधानी में लगाई गई प्रदर्शन

आप ने राजधानी देहरादून के सर्कुलर रोड पर प्रदर्शनी लगाकर बदहाल स्कूलों की तस्वीरें दिखाने की कोशिश की. आप के प्रदेश प्रवक्ता संजय भट्ट ने कहा कि इस प्रदर्शनी का उद्देश्य सरकार को उन दावों की पोल खोलना है, जिसके तहत सरकार बेहतर शिक्षा व्यवस्था होने का दावा कर रही है. इन तस्वीरों से यह बात सिद्ध हो गई है कि उत्तराखंड में जीरो वर्क सीएम हैं. यहां के स्कूलों के हालत देखकर ऐसा लगता है कि बच्चे अपनी जान जोखिम में डालकर पढ़ने को मजबूर हैं. यहां के मंत्री और विधायक जनता को बरगलाने का काम कर रहे हैं.

पढ़ें- CM फेस पर कांग्रेस ने ठुकराया हरदा का सुझाव, देवेंद्र यादव बोले- सामूहिक रूप से लड़ेंगे चुनाव

आप का प्रदेश प्रवक्ता नवीन परसाली ने कहा कि दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की विधानसभा डोईवाला के कई स्कूलों में गए थे, जहां उन्होंने स्कूलों की हालात देखकर चिंता व्यक्त की थी. जिसके बाद उन्होंने को साथ लेकर सेल्फी विद स्कूल अभियान चलाया. इसमें जनता ने अपने आसपास के जर्जर अवस्था के स्कूलों की फोटो सोशल मीडिया पर डालने के साथ ही आम आदमी पार्टी को भी भेजी हैं. आप के पास जो तस्वीर आई हैं, उन्होंने सरकार के सभी दावों की पोल खोल कर रख दी है.

हरिद्वार में लगाई गई प्रदर्शन

सेल्फी विद स्कूल अभियान के तहत आप नेताओं में हरिद्वार के मॉडल कॉलोनी स्थित पार्टी कार्यालय में भी जिलेभर से आई फोटो की प्रदर्शन लगाई. इस दौरान आप के प्रदेश सहसचिव मनोज द्विवेदी ने कहा कि सेल्फी विद स्कूल अभियान को जनता का पूरा समर्थन मिला है. आप ने तीन दिवसीय इस अभियान की शुरुआत आठ जनवरी से की थी, लेकिन जनता के अनुरोध पर इस अभियान को तीन दिनों के बाद भी चलाया गया. आप के इस अभियान में लोगों बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है और प्रदेश के खोखले विकास दावों का सच सामने रखा है. इस अभियान के तहत जनता ने न सिर्फ स्कूलों की जर्जर स्थिति की तस्वीरें साझा की हैं, बल्कि कई लोगों ने जर्जर सरकारी इमारतें, अस्पताल, सीएचसी सेंटर समेत ऐसी कई सरकारी उपक्रमों से संबंधित तस्वीरें भेजी हैं, जो सरकार की इस प्रदेश के विकास के प्रति मनोदशा को दर्शाती हैं.

पढ़ें- कांग्रेसियों के राजभवन कूच पर बीजेपी की चुटकी, कहा- कोर्ट के आदेश को भी नहीं मानती कांग्रेस

अल्मोड़ा में आप ने दिखाया सरकार को आइना

अल्मोड़ा के चौघानपाटा में आप नेताओं ने जिले के बदहाल सरकारी स्कूलों की स्थिति को दिखाते हुए एक फोटो प्रदर्शनी लगाई. इस मौके आप के प्रदेश उपाध्यक्ष अमित जोशी ने कहा कि जिले के अधिकांश स्कूल आज बदहाल हैं. कुछ की दीवारें जर्जर अवस्था में है तो कहीं पर शौचालय की स्थिति काफी खराब है. बावजूद इसके शिक्षक इन स्कूलों में पढ़ाकर अपना अमूल्य योगदान दे रहे हैं. 20 साल के इस प्रदेश में कांग्रेस और बीजेपी ने बारी-बारी प्रदेश की सत्ता संभाली है, लेकिन किसी ने भी स्कूलों की बदहाल स्थिति पर ध्यान नहीं दिया.

देहरादून/हरिद्वार/अल्मोड़ा: 2022 के चुनाव से पहले उत्तराखंड में अपनी जमीन को मजबूत करने और त्रिवेंद्र सरकार को घेरने के लिए आम आदमी पार्टी (आप) ने सेल्फी विद स्कूल अभियान की शुरूआत की है. सेल्फी विद स्कूल अभियान के जरिए आप प्रदेश के बदहाल स्कूलों की तस्वीर जनता के सामने रखने की कोशिश कर रही है. शुक्रवार को प्रदेश अलग-अलग जिलों में आप ने बदहाल स्कूलों के तस्वीर की प्रदर्शनी लगाई और त्रिवेंद्र सरकार पर निशाना साधा.

राजधानी में लगाई गई प्रदर्शन

आप ने राजधानी देहरादून के सर्कुलर रोड पर प्रदर्शनी लगाकर बदहाल स्कूलों की तस्वीरें दिखाने की कोशिश की. आप के प्रदेश प्रवक्ता संजय भट्ट ने कहा कि इस प्रदर्शनी का उद्देश्य सरकार को उन दावों की पोल खोलना है, जिसके तहत सरकार बेहतर शिक्षा व्यवस्था होने का दावा कर रही है. इन तस्वीरों से यह बात सिद्ध हो गई है कि उत्तराखंड में जीरो वर्क सीएम हैं. यहां के स्कूलों के हालत देखकर ऐसा लगता है कि बच्चे अपनी जान जोखिम में डालकर पढ़ने को मजबूर हैं. यहां के मंत्री और विधायक जनता को बरगलाने का काम कर रहे हैं.

पढ़ें- CM फेस पर कांग्रेस ने ठुकराया हरदा का सुझाव, देवेंद्र यादव बोले- सामूहिक रूप से लड़ेंगे चुनाव

आप का प्रदेश प्रवक्ता नवीन परसाली ने कहा कि दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की विधानसभा डोईवाला के कई स्कूलों में गए थे, जहां उन्होंने स्कूलों की हालात देखकर चिंता व्यक्त की थी. जिसके बाद उन्होंने को साथ लेकर सेल्फी विद स्कूल अभियान चलाया. इसमें जनता ने अपने आसपास के जर्जर अवस्था के स्कूलों की फोटो सोशल मीडिया पर डालने के साथ ही आम आदमी पार्टी को भी भेजी हैं. आप के पास जो तस्वीर आई हैं, उन्होंने सरकार के सभी दावों की पोल खोल कर रख दी है.

हरिद्वार में लगाई गई प्रदर्शन

सेल्फी विद स्कूल अभियान के तहत आप नेताओं में हरिद्वार के मॉडल कॉलोनी स्थित पार्टी कार्यालय में भी जिलेभर से आई फोटो की प्रदर्शन लगाई. इस दौरान आप के प्रदेश सहसचिव मनोज द्विवेदी ने कहा कि सेल्फी विद स्कूल अभियान को जनता का पूरा समर्थन मिला है. आप ने तीन दिवसीय इस अभियान की शुरुआत आठ जनवरी से की थी, लेकिन जनता के अनुरोध पर इस अभियान को तीन दिनों के बाद भी चलाया गया. आप के इस अभियान में लोगों बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है और प्रदेश के खोखले विकास दावों का सच सामने रखा है. इस अभियान के तहत जनता ने न सिर्फ स्कूलों की जर्जर स्थिति की तस्वीरें साझा की हैं, बल्कि कई लोगों ने जर्जर सरकारी इमारतें, अस्पताल, सीएचसी सेंटर समेत ऐसी कई सरकारी उपक्रमों से संबंधित तस्वीरें भेजी हैं, जो सरकार की इस प्रदेश के विकास के प्रति मनोदशा को दर्शाती हैं.

पढ़ें- कांग्रेसियों के राजभवन कूच पर बीजेपी की चुटकी, कहा- कोर्ट के आदेश को भी नहीं मानती कांग्रेस

अल्मोड़ा में आप ने दिखाया सरकार को आइना

अल्मोड़ा के चौघानपाटा में आप नेताओं ने जिले के बदहाल सरकारी स्कूलों की स्थिति को दिखाते हुए एक फोटो प्रदर्शनी लगाई. इस मौके आप के प्रदेश उपाध्यक्ष अमित जोशी ने कहा कि जिले के अधिकांश स्कूल आज बदहाल हैं. कुछ की दीवारें जर्जर अवस्था में है तो कहीं पर शौचालय की स्थिति काफी खराब है. बावजूद इसके शिक्षक इन स्कूलों में पढ़ाकर अपना अमूल्य योगदान दे रहे हैं. 20 साल के इस प्रदेश में कांग्रेस और बीजेपी ने बारी-बारी प्रदेश की सत्ता संभाली है, लेकिन किसी ने भी स्कूलों की बदहाल स्थिति पर ध्यान नहीं दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.