ETV Bharat / state

भावुक होकर AAP प्रत्याशी सुनीता बाजवा ने कराया नामांकन, खफा आप प्रवक्ता ने दिया इस्तीफा - आम आदमी पार्टी प्रत्याशी दर्शन डोभाल

बाजपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने पर सुनीता बाजवा ने आम आदमी पार्टी ज्वाइन की. अब सुनीता बाजवा ने भावुक होकर आप से अपना नामांकन कराया और बीजेपी-कांग्रेस को सबक सिखाने की बात कही. जबकि, चकराता विधानसभा सीट से आप प्रत्याशी दर्शन डोभाल ने ताल ठोक दी है.

Sunita tamta Bajwa filed nomination
सुनीता बाजवा ने कराया नामांकन
author img

By

Published : Jan 28, 2022, 3:24 PM IST

Updated : Jan 28, 2022, 9:35 PM IST

काशीपुर/विकासनगर/सोमेश्वर: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. आज नामांकन का आखिरी दिन है. इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी सुनीता टम्टा बाजवा ने अपने समर्थकों के साथ नामांकन पत्र भरा. इस दौरान वो भावुक भी नजर आईं. सुनीता बाजवा दो दिन पहले ही कांग्रेस छोड़कर आप में शामिल हुईं थी, जो अब बाजपुर विधानसभा सीट से ताल ठोक रहीं हैं. उधर, चकराता विधानसभा सीट से आप प्रत्याशी दर्शन डोभाल ने अपना नामांकन कराया. वहीं चुनाव से ऐन पहले आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता संजय भट्ट ने आप इस्तीफा दे दिया है.उन्होंने आम आदमी पार्टी पर टिकट बंटवारे में भेदभाव और स्थानीय नेताओं की टिकट बंटवारे में अनदेखी का आरोप लगाया.

बता दें कि बाजपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस की टिकट की आस लगाए बैठी संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रीय प्रवक्ता जगतार सिंह बाजवा की पत्नी एवं पूर्व पीसीसी सदस्य सुनीता टम्टा बाजवा ने कांग्रेस से इस्तीफा देकर दो दिन पूर्व ही आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया था. जिसके बाद आम आदमी पार्टी ने सुनीता टम्टा बाजवा को बाजपुर विधानसभा सीट से अपना प्रत्याशी घोषित किया है. जगतार सिंह बाजवा किसान आंदोलन के मुख्य चेहरा रहे हैं. उन्हें उम्मीद है कि किसानों का साथ मिलेगा.

भावुक होकर AAP प्रत्याशी सुनीता बाजवा ने कराया नामांकन.

ये भी पढ़ेंः गंगोत्री विधानसभा सीट से कर्नल कोठियाल ने किया नामांकन, उत्तराखंड नवनिर्माण का संकल्प दोहराया

आज आम आदमी पार्टी प्रत्याशी सुनीता टम्टा अपने समर्थकों के साथ एसडीएम कार्यालय में नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए पहुंची. इस दौरान वो भावुक नजर आईं. सुनीता टम्टा बाजवा ने कहा कि कांग्रेस ने 'लड़की हूं लड़ सकती हूं' का नारा दिया था, लेकिन कांग्रेस में महिलाओं को टिकट न देकर उन्हें अपमानित करने का काम किया है. जिससे कांग्रेस पार्टी का नारा झूठा साबित हुआ है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने उन्हें अपने प्रत्याशी घोषित कर महिलाओं का सम्मान किया है.

उन्होंने कहा कि वो विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के बाद दिल्ली की तर्ज पर बाजपुर के लोगों को बिजली और स्वास्थ्य जैसी तमाम सुविधाएं मुहैया कराएगी. इस बार क्षेत्र की जनता दल बदलू नेताओं पर जरा भी भरोसा नहीं करेगी. बाजपुर की जनता उनके साथ न्याय करेगी. जिस तरह से उन्होंने जनसेवा की है, उसका जवाब उनका बाजपुर का पूरा परिवार देगा. उन्होंने बेरोजगारी मुख्य मुद्दा बताते हुए स्थानीय मुद्दों जैसे स्वास्थ्य, शिक्षा जैसी मूलभूत समस्याओं को उन्होंने अपनी प्राथमिकता में बताया.

चकराता विधानसभा सीट से आप प्रत्याशी दर्शन डोभाल ने भरा नामांकन.

ये भी पढ़ेंः काशीपुर में AAP की नव परिवर्तन पदयात्रा, बाली बोले- जनता पर नहीं, नेताओं पर असर डालने निकला हूं

चकराता विधानसभा सीट से आप प्रत्याशी दर्शन डोभाल ने भरा नामांकनः आम आदमी पार्टी प्रत्याशी दर्शन डोभाल चकराता विधानसभा सीट से चुनावी ताल ठोक रहे हैं. आज उन्होंने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. जिसके बाद उन्होंने कहा कि दिल्ली की तर्ज पर उत्तराखंड में कांग्रेस-बीजेपी को पछाड़कर आम आदमी पार्टी पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी. कांग्रेस और बीजेपी ने बारी-बारी से न केवल जनता को छलने का काम किया है. बल्कि, सरकारी धन की बंदरबांट कर भारी भ्रष्टाचार भी किया है.

सोमेश्वर से पति-पत्नी ने आमने-सामने: विधानसभा क्षेत्र सोमेश्वर में पति-पत्नी की दावेदारी चर्चाओं का विषय बनी हुई है. पति ने समाजवादी पार्टी तो पत्नी ने निर्दलीय नामांकन किया है. बताते चलें कि दोनों पति-पत्नी इससे पहले भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता और पदाधिकारी रहे हैं.विधानसभा क्षेत्र सोमेश्वर में कई उम्मीदवार चुनावी मैदान में अपना भाग्य आजमाने के लिए उतरे हैं, लेकिन विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बले निवासी बलवंत आर्य तथा उनकी पत्नी मधुबाला आर्य एक दूसरे के खिलाफ चुनावी मैदान में उतर चुके हैं. बलवंत आर्य को समाजवादी पार्टी ने अपना प्रत्याशी बनाया है तो वहीं मधुबाला आर्य ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन किया है.

संजय भट्ट ने दिया इस्तीफा: चुनाव से ऐन पहले आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता संजय भट्ट ने आप इस्तीफा दे दिया है. देहरादून महानगर की सभी 6 सीटों पर एक भी गढ़वाली प्रत्याशी को टिकट न दिए जाने से संजय भट्ट आम आदमी पार्टी से नाराज थे. उन्होंने आम आदमी पार्टी पर टिकट बंटवारे में भेदभाव और स्थानीय नेताओं की टिकट बंटवारे में अनदेखी का आरोप लगाया. आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता संजय भट्ट ने अपनी ही पार्टी पर गढ़वालियों के साथ भेदभाव का आरोप लगाया है उन्होंने कहा कि आप ने गढ़वाल मंडल स्थित देहरादून शहर में 6 सीटों पर एक भी गढ़वाली को प्रत्याशी नहीं बनाया है.

काशीपुर/विकासनगर/सोमेश्वर: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. आज नामांकन का आखिरी दिन है. इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी सुनीता टम्टा बाजवा ने अपने समर्थकों के साथ नामांकन पत्र भरा. इस दौरान वो भावुक भी नजर आईं. सुनीता बाजवा दो दिन पहले ही कांग्रेस छोड़कर आप में शामिल हुईं थी, जो अब बाजपुर विधानसभा सीट से ताल ठोक रहीं हैं. उधर, चकराता विधानसभा सीट से आप प्रत्याशी दर्शन डोभाल ने अपना नामांकन कराया. वहीं चुनाव से ऐन पहले आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता संजय भट्ट ने आप इस्तीफा दे दिया है.उन्होंने आम आदमी पार्टी पर टिकट बंटवारे में भेदभाव और स्थानीय नेताओं की टिकट बंटवारे में अनदेखी का आरोप लगाया.

बता दें कि बाजपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस की टिकट की आस लगाए बैठी संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रीय प्रवक्ता जगतार सिंह बाजवा की पत्नी एवं पूर्व पीसीसी सदस्य सुनीता टम्टा बाजवा ने कांग्रेस से इस्तीफा देकर दो दिन पूर्व ही आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया था. जिसके बाद आम आदमी पार्टी ने सुनीता टम्टा बाजवा को बाजपुर विधानसभा सीट से अपना प्रत्याशी घोषित किया है. जगतार सिंह बाजवा किसान आंदोलन के मुख्य चेहरा रहे हैं. उन्हें उम्मीद है कि किसानों का साथ मिलेगा.

भावुक होकर AAP प्रत्याशी सुनीता बाजवा ने कराया नामांकन.

ये भी पढ़ेंः गंगोत्री विधानसभा सीट से कर्नल कोठियाल ने किया नामांकन, उत्तराखंड नवनिर्माण का संकल्प दोहराया

आज आम आदमी पार्टी प्रत्याशी सुनीता टम्टा अपने समर्थकों के साथ एसडीएम कार्यालय में नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए पहुंची. इस दौरान वो भावुक नजर आईं. सुनीता टम्टा बाजवा ने कहा कि कांग्रेस ने 'लड़की हूं लड़ सकती हूं' का नारा दिया था, लेकिन कांग्रेस में महिलाओं को टिकट न देकर उन्हें अपमानित करने का काम किया है. जिससे कांग्रेस पार्टी का नारा झूठा साबित हुआ है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने उन्हें अपने प्रत्याशी घोषित कर महिलाओं का सम्मान किया है.

उन्होंने कहा कि वो विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के बाद दिल्ली की तर्ज पर बाजपुर के लोगों को बिजली और स्वास्थ्य जैसी तमाम सुविधाएं मुहैया कराएगी. इस बार क्षेत्र की जनता दल बदलू नेताओं पर जरा भी भरोसा नहीं करेगी. बाजपुर की जनता उनके साथ न्याय करेगी. जिस तरह से उन्होंने जनसेवा की है, उसका जवाब उनका बाजपुर का पूरा परिवार देगा. उन्होंने बेरोजगारी मुख्य मुद्दा बताते हुए स्थानीय मुद्दों जैसे स्वास्थ्य, शिक्षा जैसी मूलभूत समस्याओं को उन्होंने अपनी प्राथमिकता में बताया.

चकराता विधानसभा सीट से आप प्रत्याशी दर्शन डोभाल ने भरा नामांकन.

ये भी पढ़ेंः काशीपुर में AAP की नव परिवर्तन पदयात्रा, बाली बोले- जनता पर नहीं, नेताओं पर असर डालने निकला हूं

चकराता विधानसभा सीट से आप प्रत्याशी दर्शन डोभाल ने भरा नामांकनः आम आदमी पार्टी प्रत्याशी दर्शन डोभाल चकराता विधानसभा सीट से चुनावी ताल ठोक रहे हैं. आज उन्होंने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. जिसके बाद उन्होंने कहा कि दिल्ली की तर्ज पर उत्तराखंड में कांग्रेस-बीजेपी को पछाड़कर आम आदमी पार्टी पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी. कांग्रेस और बीजेपी ने बारी-बारी से न केवल जनता को छलने का काम किया है. बल्कि, सरकारी धन की बंदरबांट कर भारी भ्रष्टाचार भी किया है.

सोमेश्वर से पति-पत्नी ने आमने-सामने: विधानसभा क्षेत्र सोमेश्वर में पति-पत्नी की दावेदारी चर्चाओं का विषय बनी हुई है. पति ने समाजवादी पार्टी तो पत्नी ने निर्दलीय नामांकन किया है. बताते चलें कि दोनों पति-पत्नी इससे पहले भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता और पदाधिकारी रहे हैं.विधानसभा क्षेत्र सोमेश्वर में कई उम्मीदवार चुनावी मैदान में अपना भाग्य आजमाने के लिए उतरे हैं, लेकिन विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बले निवासी बलवंत आर्य तथा उनकी पत्नी मधुबाला आर्य एक दूसरे के खिलाफ चुनावी मैदान में उतर चुके हैं. बलवंत आर्य को समाजवादी पार्टी ने अपना प्रत्याशी बनाया है तो वहीं मधुबाला आर्य ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन किया है.

संजय भट्ट ने दिया इस्तीफा: चुनाव से ऐन पहले आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता संजय भट्ट ने आप इस्तीफा दे दिया है. देहरादून महानगर की सभी 6 सीटों पर एक भी गढ़वाली प्रत्याशी को टिकट न दिए जाने से संजय भट्ट आम आदमी पार्टी से नाराज थे. उन्होंने आम आदमी पार्टी पर टिकट बंटवारे में भेदभाव और स्थानीय नेताओं की टिकट बंटवारे में अनदेखी का आरोप लगाया. आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता संजय भट्ट ने अपनी ही पार्टी पर गढ़वालियों के साथ भेदभाव का आरोप लगाया है उन्होंने कहा कि आप ने गढ़वाल मंडल स्थित देहरादून शहर में 6 सीटों पर एक भी गढ़वाली को प्रत्याशी नहीं बनाया है.

Last Updated : Jan 28, 2022, 9:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.