ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव लडे़गी 'आप', TOLL FREE नंबर जारी - Aam Aadmi Party news

आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी राकेश सिन्हा ने बताया कि उनकी पार्टी उत्तराखंड में 2020 में होने वाले विधानसभा चुनावों में 70 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

uttarakhand
आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में चुनाव
author img

By

Published : Feb 18, 2020, 6:03 PM IST

Updated : Feb 18, 2020, 6:11 PM IST

देहरादून: दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद आम आदमी पार्टी के हौसले बुलंद हैं. पार्टी के प्रदेश प्रभारी राकेश सिन्हा ने मंगलवार को देहरादून में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि 'आप' उत्तराखंड विस चुनाव 2020 में पूरी 70 सीटों पर चुनाव लड़ने पर विचार कर रही है. दिल्ली की तर्ज पर उत्तराखंड में भी पार्टी बिजली, पानी और शिक्षा को मुद्दा बनाकर चुनाव लड़ेगी. इस दौरान आम आदमी पार्टी ने आम लोगों को जोड़ने के लिए नंबर 9871010101 भी लॉन्च किया.

उत्तराखंड प्रभारी राकेश सिन्हा ने कहा कि पार्टी उत्तराखंड में भी अपने प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारेगी. आम आदमी पार्टी को दिल्ली विधानसभा चुनाव में दूसरी बार प्रचंड बहुमत मिलने पर पूरे देश में एक अलग तरह की राजनीति की शुरुआत हुई है. यह नई राजनीति राष्ट्र निर्माण और अच्छे काम के आधार पर जनमत प्राप्त करने की राजनीति है. उत्तराखंड के लोगों को अगले विधानसभा चुनाव में दिल्ली के राष्ट्र निर्माण के मॉडल को लागू करने के लिए आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने की आवश्यकता है.

पार्टी से जुड़ने के लिए जारी किया टोल फ्री नम्बर.

ये भी पढ़े: उत्तराखंड बोर्ड टॉपर्स ने सफलता के दिये टिप्स, अनुभव किये साझा

वहीं आम आदमी पार्टी द्वारा एक नम्बर 98710 10101 जारी किया गया है. जिसपर राज्य के निवासी मिस्ड कॉल करके आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं. पार्टी के मुताबिक दिए हुए नंबर पर करीब 20 लाख लोग जुड़ चुके हैं. जबकि, आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड में 10 लाख लोगों को जोड़ने का लक्ष्य रखा है.

देहरादून: दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद आम आदमी पार्टी के हौसले बुलंद हैं. पार्टी के प्रदेश प्रभारी राकेश सिन्हा ने मंगलवार को देहरादून में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि 'आप' उत्तराखंड विस चुनाव 2020 में पूरी 70 सीटों पर चुनाव लड़ने पर विचार कर रही है. दिल्ली की तर्ज पर उत्तराखंड में भी पार्टी बिजली, पानी और शिक्षा को मुद्दा बनाकर चुनाव लड़ेगी. इस दौरान आम आदमी पार्टी ने आम लोगों को जोड़ने के लिए नंबर 9871010101 भी लॉन्च किया.

उत्तराखंड प्रभारी राकेश सिन्हा ने कहा कि पार्टी उत्तराखंड में भी अपने प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारेगी. आम आदमी पार्टी को दिल्ली विधानसभा चुनाव में दूसरी बार प्रचंड बहुमत मिलने पर पूरे देश में एक अलग तरह की राजनीति की शुरुआत हुई है. यह नई राजनीति राष्ट्र निर्माण और अच्छे काम के आधार पर जनमत प्राप्त करने की राजनीति है. उत्तराखंड के लोगों को अगले विधानसभा चुनाव में दिल्ली के राष्ट्र निर्माण के मॉडल को लागू करने के लिए आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने की आवश्यकता है.

पार्टी से जुड़ने के लिए जारी किया टोल फ्री नम्बर.

ये भी पढ़े: उत्तराखंड बोर्ड टॉपर्स ने सफलता के दिये टिप्स, अनुभव किये साझा

वहीं आम आदमी पार्टी द्वारा एक नम्बर 98710 10101 जारी किया गया है. जिसपर राज्य के निवासी मिस्ड कॉल करके आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं. पार्टी के मुताबिक दिए हुए नंबर पर करीब 20 लाख लोग जुड़ चुके हैं. जबकि, आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड में 10 लाख लोगों को जोड़ने का लक्ष्य रखा है.

Last Updated : Feb 18, 2020, 6:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.