देहरादून: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही सभी राजनीतिक पार्टियां यात्राओं के जरिए जनता के बीच जाकर संवाद स्थापित करने में जुट गई हैं. इसी क्रम में आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया आज से विजय शंखनाद यात्रा का शुभारंभ करने वाले हैं. वे कुमाऊं की 4 विधानसभाओं से इस यात्रा की शुरुआत करने जा रहे हैं.
आम आदमी पार्टी के मुताबिक दिनेश मोहनिया का यह दौरा इन चारों विधानसभाओं के लिए काफी महत्वपूर्ण और अहम रहेगा. दिनेश मोहनिया आज गंगोलीहाट पहुंचेंगे. 26 नवंबर को पिथौरागढ़, 27 नवंबर को लोहाघाट में विजय शंखनाद यात्रा में शामिल होंगे. 28 नंबर को वह चंपावत पहुंचेंगे. इसके साथ ही वे आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ आगामी चुनावी रणनीति पर भी चर्चा करेंगे.
वहीं, आम आदमी पार्टी की रोजगार गारंटी यात्रा का चौथा चरण भी 28 नवंबर से शुरू होगा. यह कार्यक्रम 4 दिसंबर तक चलेगा. यह यात्रा कर्नल कोठियाल के नेतृत्व में प्रदेश में आयोजित हो रही है.चौथे चरण की रोजगार गारंटी यात्रा गढ़वाल की 7 विधानसभाओं में चलाई जाएगी.
पढ़ें- केदारनाथ में PM: आधा घंटा मंदिर में रहे, 15 मिनट की पूजा, विश्व कल्याण की कामना की
आम आदमी पार्टी के सीएम कैंडिडेट अजय कोठियाल के नेतृत्व में चलाई जा रही रोजगार गारंटी यात्रा 28 नवंबर बदरीनाथ, 29 नवंबर थराली, 30 को कर्णप्रयाग, 1 दिसंबर को रुद्रप्रयाग, 2 को केदारनाथ, 3 दिसंबर को श्रीनगर और 4 दिसंबर को देवप्रयाग में निकाली जाएगी.