ETV Bharat / state

AAP बोली- त्रिवेंद्र और तीरथ ने फैलाया 'रायता', उसको समेटना धामी के बस की बात नहीं - Trivendra Singh Rawat

आम आदमी पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारी में जुटी है. आप के प्रदेश प्रवक्ता नवीन पिरसाली ने प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने सीएम धामी को जीरो वर्क मुख्यमंत्री बताया है.

Mussoorie Aam Aadmi Party
Mussoorie Aam Aadmi Party
author img

By

Published : Oct 14, 2021, 2:27 PM IST

Updated : Oct 14, 2021, 5:23 PM IST

मसूरी: आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता नवीन पिरसाली ने प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. साथ ही उपनल, आशा वर्करों और ग्राम प्रधानों के मानदेय में वृद्धि करने के नाम पर बरगलाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के 100 दिन पूरे हो गए हैं, लेकिन 100 दिन में धामी सरकार पूरी तरीके से बेकार साबित हुई है.

नवीन पिरसाली ने कहा कि पुष्कर धामी पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत और त्रिवेंद्र सिंह रावत उनके नक्शे कदम पर चल रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिस तरीके से पूर्व के दो मुख्यमंत्री जीरो वर्क मुख्यमंत्री साबित हुए उसी तरीके से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी जीरो वर्क मुख्यमंत्री साबित हो रहे हैं. मात्र घोषणाओं पर घोषणाएं कर रहे हैं लेकिन 100 दिन पर धरातल पर कुछ भी नजर नहीं आया.

आप ने राज्य सरकार पर बोला हमला.

उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा उपनल, आशा वर्कर के साथ ग्राम प्रधानों के मानदेय बढ़ाए हैं व ऊंट के मुंह में जीरे के समान है. उन्होंने कहा कि सरकार कर्ज में डूबी हुई है. प्रदेश के कई ऐसे विभाग हैं जिनको कई महीनों से तनख्वाह और पेंशन नहीं मिल पा रही है. उन्होंने कहा कि पुष्कर सिंह धामी चाहे कुछ भी बोलें पर वह हर मोर्चे पर विफल साबित हो रहे हैं.

पढ़ें- देहरादून में शारदीय नवरात्रि की नवमी पर CM धामी ने किया कन्या पूजन

उन्होंने कहा कि प्रदेश में बेरोजगार भ्रष्टाचार महंगाई ने आम लोगों की कमर तोड़ दी है. पूरे प्रदेश को सरकार ने ठेके पर दे दिया है, इससे युवाओं का लगातार शोषण हो रहा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी आलाकमान ने पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और तीरथ सिंह रावत द्वारा फैलाए गए रायता को समेटने के लिए पुष्कर सिंह धामी को जिम्मेदारी सौंपी है. लेकिन यह रायता समेटना भाजपा के बस का नहीं है.

उन्होंने कहा कि प्रदेश में बीजेपी द्वारा फैलाए गए रायते को मात्र आम आदमी पार्टी की साफ कर सकती है. आप 2022 का इंतजार कर रही है, जब जनता के सहयोग से प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी और प्रदेश में भाजपा द्वारा फैलाए गए रायते के साथ भ्रष्टाचार, बेरोजगारी महंगाई को खत्म करेगी.

मसूरी: आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता नवीन पिरसाली ने प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. साथ ही उपनल, आशा वर्करों और ग्राम प्रधानों के मानदेय में वृद्धि करने के नाम पर बरगलाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के 100 दिन पूरे हो गए हैं, लेकिन 100 दिन में धामी सरकार पूरी तरीके से बेकार साबित हुई है.

नवीन पिरसाली ने कहा कि पुष्कर धामी पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत और त्रिवेंद्र सिंह रावत उनके नक्शे कदम पर चल रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिस तरीके से पूर्व के दो मुख्यमंत्री जीरो वर्क मुख्यमंत्री साबित हुए उसी तरीके से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी जीरो वर्क मुख्यमंत्री साबित हो रहे हैं. मात्र घोषणाओं पर घोषणाएं कर रहे हैं लेकिन 100 दिन पर धरातल पर कुछ भी नजर नहीं आया.

आप ने राज्य सरकार पर बोला हमला.

उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा उपनल, आशा वर्कर के साथ ग्राम प्रधानों के मानदेय बढ़ाए हैं व ऊंट के मुंह में जीरे के समान है. उन्होंने कहा कि सरकार कर्ज में डूबी हुई है. प्रदेश के कई ऐसे विभाग हैं जिनको कई महीनों से तनख्वाह और पेंशन नहीं मिल पा रही है. उन्होंने कहा कि पुष्कर सिंह धामी चाहे कुछ भी बोलें पर वह हर मोर्चे पर विफल साबित हो रहे हैं.

पढ़ें- देहरादून में शारदीय नवरात्रि की नवमी पर CM धामी ने किया कन्या पूजन

उन्होंने कहा कि प्रदेश में बेरोजगार भ्रष्टाचार महंगाई ने आम लोगों की कमर तोड़ दी है. पूरे प्रदेश को सरकार ने ठेके पर दे दिया है, इससे युवाओं का लगातार शोषण हो रहा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी आलाकमान ने पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और तीरथ सिंह रावत द्वारा फैलाए गए रायता को समेटने के लिए पुष्कर सिंह धामी को जिम्मेदारी सौंपी है. लेकिन यह रायता समेटना भाजपा के बस का नहीं है.

उन्होंने कहा कि प्रदेश में बीजेपी द्वारा फैलाए गए रायते को मात्र आम आदमी पार्टी की साफ कर सकती है. आप 2022 का इंतजार कर रही है, जब जनता के सहयोग से प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी और प्रदेश में भाजपा द्वारा फैलाए गए रायते के साथ भ्रष्टाचार, बेरोजगारी महंगाई को खत्म करेगी.

Last Updated : Oct 14, 2021, 5:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.