देहरादून: आम आदमी पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रत्याशियों की चौथी लिस्ट भी जारी कर दी है. 70 सीटों वाले विधानसभा चुनाव में आप पार्टी अब तक 61 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है. उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों पर 14 फरवरी को मतदान किया जाएगा और 10 मार्च को नतीजे आएंगे. पार्टी ने बदरीनाथ से भगवती प्रसाद मंडोली, कर्णप्रयाग से दयाल सिंह बिष्ट, रुद्रप्रयाग से किशोरी नंदन डोभाल, नरेंद्रनगर से पुष्पा रावत, प्रतापनगर से सागर भंडारी, चकराता (ST) से दर्शन डोभाल, हरिद्वार से संजय सैनी, रुड़की से नरेश प्रिंस, पिथौरागढ़ से चंद्रप्रकाश पुन्हेड़ा और गंगोलीहाट (SC) से बबिता चंद को प्रत्याशी घोषित किया है.
उत्तराखंड में 81 लाख 43 हजार 922 मतदाता हैं
उत्तराखंड में विधानसभा चुनावों को लेकर चुनाव आयोग ने तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक, पूरे प्रदेश में 81 लाख 43 हजार 922 मतदाता हैं, जिसमें 42 लाख 24 हजार 288 पुरुष, 39 लाख 19 हजार 334 महिला मतदाता हैं. जबकि पूरे प्रदेश में 93 हजार 964 सर्विस मतदाता हैं.
ये भी पढ़ें: AAP ने जारी की 9 प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट, खटीमा से लड़ेंगे एसएस कलेर
बता दें कि इस बार 2 लाख 97 हजार 922 नए मतदाता बने हैं और इस बार के विधानसभा चुनाव में 18 से 19 साल के एक लाख 11 हजार 458 युवा मतदाता बने हैं. मतदान के लिए पूरे प्रदेश में 11 हजार 647 मतदाता स्थल बनाए गए हैं, जिनमें बार मतदाना के लिए 635 मतदेय स्थलों को बढ़ाया गया है. देहरादून जिले में सबसे ज्यादा मतदाता हैं, जिनकी संख्या 14 लाख 81 हजार 874 है, जबकि चम्पावत सबसे मतदाताओं वाला जिला है, जिसमें कुल संख्या 203151 लाख हैं.