देहरादून: कोरोना काल में स्वास्थ्य विभाग ने मास्क को बाजार भाव से 3 गुना रेट पर खरीदा, जिसके बाद भाजपा के विधायक खजान दास ने खुद मुख्यमंत्री के सामने ही कई गंभीर सवाल उठाते हुए भ्रष्टाचार होने के संकेत दिए हैं. ऐसे में आम आदमी पार्टी ने भी मास्क घोटाले को शर्मनाक बताते हुए भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा है.
आम आदमी पार्टी के नेता रविंद्र जुगरान ने कहा है कि पूरा प्रदेश जानता है कि बीजेपी के राज में कई भ्रष्टाचार हुए और अब मास्क खरीद घोटाला सामने आया है. खुद राजपुर विधायक खजान दास ने मुख्यमंत्री के सामने ही इस मामले में कई गंभीर सवाल खड़े किए हैं और जांच की मांग की है. जुगरान का कहना है कि जिस मास्क की कीमत बाजार में ₹5 थी, स्वास्थ विभाग ने उन्हें मास्क को कोरोना काल के दौरान 15 से 16 रुपए में खरीदा.
पढ़ें- जैसे-तैसे खड़े हो रहे टूरिज्म सेक्टर पर फिर कोरोना का 'धक्का', 40 फीसदी बुकिंग कैंसिल
इसके साथ जुगरान ने कहा है कि प्रत्येक विधायक ने अपनी निधि से मुख्यमंत्री राहत कोष में 15 लाख रुपए का योगदान किया, लेकिन उन रुपयों का बंदरबांट किया गया. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि नगर निगम ने कोरोना काल में महंगी दरों पर सोडियम हाइपोक्लोराइट खरीदा, जिसका दाम बाजार मूल्य से पांच गुना अधिक था. उन्होंने कहा कि इसमें भी लाखों रुपये का हेरफेर किया गया, जिसकी जांच भी ठंडे बस्ते में धूल फांक रही है.
रविंद्र जुगरान ने नाइट कर्फ्यू पर भी सवाल खड़े करते हुए कहा कि नाइट कर्फ्यू का राजधानी में कोई औचित्य नहीं है, क्योंकि देहरादून में महज एक लोग ही रात को निकलते हैं. इसलिए सरकार को चाहिए कि प्रदेश की भाजपा सरकार अन्य राज्यों का अनुसरण ना करे.